WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Home Guard Syllabus 2024 (PDF) राजस्थान होम गार्ड सिलेबस जारी

Rajasthan Home Guard Syllabus 2024 PDF

Rajasthan Home Guard Syllabus 2024 in Hindi PDF Download | Raj Home Guard Exam Pattern 2024 | Topic Wise Syllabus | राजस्थान होम गार्ड सिलेबस | Official Website.

Rajasthan Home Guard Syllabus 2024: राजस्थान के उच्च विभाग ने कांस्टेबल, कांस्टेबल बिगुलर, कांस्टेबल ड्रम मैन, कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जारी कर दिया है। 

Rajasthan Home Guard Syllabus

Rajasthan Home Guard के पदो पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा शारीरिक माप तोल परीक्षा विशेष योग्यता परीक्षा मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण तथा चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है जिनसे होकर उम्मीदवारों को गुजरना होगा। लिखित परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर और दसवीं स्तर की होगी।

विभाग का नामनिदेशालय गृह रक्षा राजस्थान, जयपुर
पद का नामहोमगार्ड (Home Defense Volunteer)
पोस्ट नामआरक्षक, आरक्षक बिगुलर, आरक्षक ढोल मैन, आरक्षक चालक
शैक्षणिक योग्यता8वीं कक्षा पास
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://home.rajasthan.gov.in

Rajasthan Home Guard Selection Process & Exam Pattern

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा नहीं रखी गई है। कुल 50 अंकों पर मेरिट बनेगी। इनमें 25 अंक फिजिकल टेस्ट व शारीरिक मापतौल टेस्ट के होंगे। 20 अंक विशेष योग्यता के होंगे जिसमें एनसीसी, कंप्यूटर सर्टिफिकेट, आईटीआई जैसी योग्यताएं देखी जाएंगी। वहीं 5 अंक का मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण होगा। सबसे पहले Rajasthan Home Guard Physical Test (पीईटी व पीएसटी) होगा।

  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • साक्षात्कार
  • चिकित्सा परीक्षण

Rajasthan Home Guard Exam Pattern 2024

चयन बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट तैयारी करते समय समान प्राप्तांकों के मामले में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। इसी तरह प्राप्तांक व आयु सीमा होने पर अधिक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। शैक्षणिक योग्ता भी समान होने पर विशेष योग्यता अंकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी। इसके बाद प्राप्तांक समान रहते हैं तो अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार मेरिट रखी जाएगी।

#1 दौड़ (पुरुष वर्ग) 1000 मीटर,                अधिकतम अंक- 30

समय अंक 
3 मिनट 40 सेकंड15 अंक
3 मिनट 20 सेकंड23 अंक
3 मिनट 10 सेकंड30 अंक

#2 दौड़ (महिला वर्ग) 800 मीटर,               अधिकतम अंक- 30

समय अंक 
4 मिनट 30 सेकंड15 अंक
3 मिनट 40 सेकंड23 अंक
3 मिनट 15 सेकंड30 अंक

Rajasthan Home Guard Bahrti 2024 Syllabus

जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उसके सिलेबस को समझ लेना चाहिए जिससे कि हम उस भर्ती परीक्षा के लिए रणनीति तैयार कर सके। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके विस्तृत Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi को हमने नीचे दिया है जिसे उम्मीदवार देख सकते है। और साथ ही Rajasthan Home Guard Syllabus PDF को भी Download कर सकते हैं।

Rajasthan Home Guard Syllabus 2024
Rajasthan Home Guard Syllabus 2024

Rajasthan Home Guard Syllabus 2024 PDF Download

राजस्थान होम गार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। home guard vacancy 2024 examination” पर क्लिक करें। अपने सिस्टम में PDF डाउनलोड करने के बाद अधिसूचना पीडीएफ खोलें।

Rajasthan Home Guard Physical Standard Test (PST)

  • इस चरण में बोर्ड द्वारा आवेदको का शारीरिक माप और वजन निम्नानुसार किया जाएगा।
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST) क्वालिफाईंग नेचर की है।
  • सभी उम्मीदवारों को उनके माप के बारे में सूचित किया जाएगा और अयोग्य उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पास अपील करने का मौका मिलेगा।
PSTसामान्य क्षेत्र (पुरुष)सामान्य क्षेत्र (महिला )बारां जिले की सहरिया जनजाति (पुरुष)बारां जिले की सहरिया जनजाति (महिला )
ऊंचाई168 सेंटीमीटर152 सेंटीमीटर160 सेंटीमीटर145 सेंटीमीटर
छाती81-86 सेंटीमीटरN/A74-79 सेंटीमीटरN/A
वजनN/A47.5 किलोग्रामN/A43 किलोग्राम

Rajasthan Home Guard Physical Efficiency Test (PET)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में, सभी उम्मीदवारों को आवश्यक समय सीमा के भीतर एक रनिंग टेस्ट में गुजरना होगा। 
  • पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दूरी और समय सीमा अलग-अलग है। इस चरण में, उम्मीदवार को कुछ मानदंडों के आधार पर अंक मिलेंगे, PET में 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल होगी।
PETTime
पुरुष25 मिनट
महिला35 मिनट
Ex-सर्विसमेन30 मिनट
TSP क्षेत्र के ST/SC उम्मीदवार30 मिनट

Rajasthan Home Guard Recruitment Syllabus : Link

Rajasthan Home Guard Syllabus : Link
Syllabus
Notification
home.rajasthan.gov.in

Rajasthan Home Guard Bahrti 2024: FAQ’s

Q.1: राजस्थान होमगार्ड का सिलेबस क्या है?

Ans: राजस्थान होमगार्ड के सिलेबस मे कोई लिखित पेपर नहीं होगा।

Q.2: राजस्थान होमगार्ड में कितनी दौड़ होगी?

Asn: होम गार्ड में पुरुष अभ्यर्थीयों को 1000 मीटर दौड़ करनी होगी जिसके लिए 15 अंक निर्धारित होंगे तथा महिलाओं को 800 मीटर दौड़ करनी होगी ।

Q.3: राजस्थान में होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है?

Ans: राजस्थान होम गार्ड के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 12,000 से 20,000 प्रति माह वेतनमान दिया जाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads