WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Home Guard Admit Card 2024 Download Link

Rajasthan Home Guard Admit Card 2024 Download

Rajasthan Home Guard Admit Card Download | Raj Home Guard Admit Card Download | Rajasthan Home Guard PET Admit Card | Name Wise | Exam Date | Dircet Link.

Rajasthan Home Guard Admit Card: राजस्थान राज्य सरकार का भर्ती बोर्ड राजस्थान होमगार्ड एडमिट कार्ड जारी करता है। वे सभी आवेदक जिन्होंने राजस्थान होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था, वे नवीनतम राजस्थान होमगार्ड प्रवेश पत्र के बारे में सभी जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिये गए स्टेप को देख कर डाउन्लोड कर सकते है।

CountryIndia
StateRajasthan
OrganizationHome Guard Department
Examination Dateupdate soon..
Rajasthan Home Guard Admit CardAvailable soon…
Official Websitehome.rajasthan.gov.in

Rajasthan Home Guard Admit Card 2024

Rajasthan Home Guard Admit Card 2024: राजस्थान होमगार्ड भर्ती का जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनके लिए खुशखबरी है अभ्यर्थी लंबे समय से राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए फिजिकल एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे, राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए मार्च 2024 से फिजिकल करवाए जा रहे हैंफिजिकल एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, राजस्थान होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Home Guard Admit Card 2024 Rajasthan

Home Guard Admit Card 2024 Rajasthan: राजस्थान होमगार्ड भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक भरवाये जा रहे है। Rajasthan Home Guard Bharti लगभग 3842 पदों पर हो रही है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं अब इनके लिए फिजिकल एडमिट कार्ड जारी किए जायेंगे, राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड नीचे दिये गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है ।

Rajasthan Home Guard Physical Exam Date 2024

Rajasthan Home Guard Physical Exam Date 2024: राजस्थान का होमगार्ड विभाग उम्मीदवारों की भर्ती करेगा जो क्रमशः सभी चयन प्रक्रिया को उत्तीर्ण करते हैं, चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। बस उम्मीद है की परीक्षा मार्च 2024 आयोजित होना संभावित है, लिखित परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले एडमिट कार्ड की घोषणा की जाएगी।

How To Download Rajasthan Home Guard Admit Card

राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें? राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएँगे। राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से अपना राजस्थान होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. इसके बाद होमगार्ड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
  4. इसमें अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एवं कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  5. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन के सामने खुल जाएगा, अब इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Rajasthan Home Guard Admit Card 2024 Name Wise Download

Rajasthan Home Guard Admit Card Name Wise Download: राजस्थान होम गार्ड भर्ती के लिए फॉर्म भरने के बाद में काफी समय हो चुका है इसलिए ज्यादातर अभ्यर्थियों के पास में रोल नंबर जानकारी नहीं है यहां पर हमने आपको Rajasthan Home Guard Admit Card 2024 Name Wise डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है जहां से आप राजस्थान होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड नेम वाइज कैसे डाउनलोड करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Home Guard Physical Enrollment Selection Process 2024

Rajasthan Home Guard Physical Enrollment Selection Process: पंजीकरण एवं प्रमाण-पत्रों की जांच : नामांकन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा स्थल पर निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्र (जो भी लागू हो) एवं उनकी स्व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि सहित निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होंगे.

  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Special Eligibility
  1.  शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र.
  2.  सम्बन्धित जिले/नगर पालिका/तहसील का मूल निवास प्रमाण-पत्र.
  3. आयु प्रमाण-पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)
  4. विशेष योग्यता सम्बन्धित प्रमाण-पत्र.
  5. सम्बन्धित नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका एवं सीमा गृह रक्षा कम्पनी मुख्यालय की तहसील/नगरपालिका क्षेत्र में गत 03 वर्षों से लगातार निवास करने का प्रमाण-पत्र.
  6. सम्बन्धित जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराना न हो.
  7. जाति प्रमाण-पत्र:- अनु.जाति/अनु. जनजाति/ओ.बी.सी./एम.बी.सी./ई.डब्ल्यू.एस, से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
  8. सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, यदि लागू हो तो.
  9. महिलाः- विधवा के मामले में अपने पति की मृत्यु का एवं विच्छिन्न विवाह के मामले में विवाह विच्छेद का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र.
  10. भूतपूर्व सैनिक का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सेवानिवृति प्रमाण-पत्र.
  11. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सम्मिलित होने हेतु राजकीय चिकित्सक से
    शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र.
  12. आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन-पत्र भरवाया जायेगा जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के दो (4.5 x 3.5 सेमी रंगीन फोटो. पंजीकरण के समय अभ्यर्थी के आवेदन में लगाये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान एवं उपरोक्त वर्णित प्रमाण-पत्रों की जांच की जायेगी.
Rajasthan Home Guard Physical Admit Card Download Name Wise 2024
Rajasthan Home Guard Physical Admit Card Download Name Wise 2024

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 Physical Standard Test (PST)

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Standard Test (PST): बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का शारीरिक माप-तौल परीक्षण किया जावेगा. नामांकन बोर्ड (PST) में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को उनके माप-तौल से अवगत करायेगा. शारीरिक माप-तौल में अयोग्य अभ्यर्थी निर्धारित फीस राशि रूपये 500/- जमा करवाकर शारीरिक माप-तौल परीक्षण बोर्ड के अध्यक्ष को एक बार अपील कर सकेंगे. चयन बोर्ड अध्यक्ष एवम् राजकीय चिकित्सक की उपस्थिति में पुनः उक्त अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जायेगा. तत्पश्चात अयोग्य पाये जाने पर कोई अवसर देय नही होगा. चूंकि शारीरिक माप-तौल भविष्य में मापे जाने पर किसी अभ्यर्थी के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकते हैं.

अतः स्पष्ट किया जाता है, कि अपील के दौरान चयन बोर्ड व राजकीय चिकित्सक की उपस्थिति में लिये गये माप-तौल ही भविष्य में भी गणना योग्य होंगे. इस तिथि के बाद में किसी अन्य बोर्ड द्वारा लिये गये माप-तौल मान्य नहीं होंगे. Rajasthan Home Guard Physical Standard Test में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के दूसरे चरण अर्थात Rajasthan Home Guard Bharti Physical Efficiency Test में शामिल किया जायेगा.

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Efficiency Test (PET)

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Efficiency Test (PET): राजस्थान होमगार्ड भर्ती परीक्षा शारीरिक माप-तौल में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड में भाग लेने हेत शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र सम्बन्धित केंद्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा. उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. महिला अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती है तो उनको सलाह दी जाती है कि वह इसमें भाग नहीं लेवें. यदि वे भाग लेंगी तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी.

Rajasthan Home Guard Running Time 2024

Rajasthan Home Guard Running Time 2024: राजस्थान होमगार्ड भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाएगा.

(क) दौड़ (पुरूष वर्ग) 1000 मीटरNumber
(1) 03 मिनट 40 सैकेण्ड तक15 अंक
(2) 03 मिनट 20 सैकेण्ड तक23 अंक
(3) 03 मिनट 10 सैकेण्ड तक30 अंक
(ख) दौड़ (महिला वर्ग) 800 मीटरNumber
(1) 04 मिनट 30 सैकेण्ड तक15 अंक
(2) 03 मिनट 40 सैकेण्ड तक23 अंक
(3) 03 मिनट 15 सैकेण्ड तक30 अंक

Rajasthan Home Guard Bharti Special Eligibility 3rd Round

तृतीय चरण:- विशेष योग्यता, अधिकतम अंक : 20

  • नेशनल कैडेट कोर (NCC) का“ए” प्रमाण-पत्र : 04 अंक“बी” प्रमाण-पत्र : 06 अंक“सी” प्रमाण-पत्र : 08 अंक
  • कम्प्यूटर शिक्षा हेतु RKCL (Rajasthan knowledge Corporation Ltd.) द्वारा प्रदत RS-CIT(Rajasthan State Certificate Course in Info. Tech.) प्रमाण-पत्र अथवा राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), भूतपूर्व DOEACC Society द्वारा प्रदत कम्प्यूटर शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अथवा NCVT(National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा प्रदत कम्प्यूटर शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र : 03 अंक
  • इलेक्ट्रीशियन/फिटर/पलम्बर/वैल्डिंग/मोटरगाड़ी मैकेनिक/डीजल मैकेनिक, कारपेन्टर /पेन्टर/ फायर टेक्नोलॉजी एण्ड इन्डस्ट्रीयल सेफ्टी/फायर मैन का NCVT(National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा प्रदत डिप्लोमा प्रमाण-पत्र : 02 अंक
  • खेलों में प्रतिभागी होने का मान्यता प्राप्त संस्था का उपयुक्त प्रमाण-पत्रराष्ट्रीय स्तर : 04 अंकराज्य स्तर : 02 अंक
  • स्काउट प्रमाण-पत्रराष्ट्रपति पुरस्कार : 05 अंकराज्य पुरस्कार : 03 अंकतृतीय सोपान उत्तीर्ण : 02 अंक
  • हल्का/भारी मोटर वाहन चालक01.04.2019 से पूर्व जारी ड्राईविंग लाईसेंस ही मान्य होगाभारी मोटर वाहन चालक : 03 अंकहल्का मोटर वाहन चालक : 02 अंक

विशेष योग्यता हेतु देय अंकों के सन्दर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी अभ्यर्थी को विशेष योग्यता हेतु अधिकतम अंकों का कुल योग 20 अंकों से अधिक नहीं होगा. इसी प्रकार उपरोक्त श्रेणियों में अधिकतम अंक वाले प्रमाण-पत्र के अंक ही गणनीय होंगे.

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 Selection Process

Rajasthan Home Guard Bharti 2024 Selection Process: (नामांकन परीक्षा हेतु अंक गणना Selection Process) राजस्थान होमगार्ड भर्ती परीक्षा के सभी चरणों के कुल 50 अंक होंगे, जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी. 50 अंकों की उपरोक्त परीक्षा में अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अर्थात् 15 अंक तथा कुल अंकों का कम से कम 40 प्रतिशत अर्थात 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

Exam StepsMaximum Marks
शारीरिक दक्षता परीक्षा30
विशेष योग्यता20
Total50

Rajasthan Home Guard Bharti Selection Process की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें. Rajasthan Home Guard Physical Date से संबंधित समस्त जानकारी केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2024 की आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहे।

Selection StageConstableOther Posts
Written Exam120120
Physical Efficiency Test2010
Technical AbilityNA15
Special Ability (NCC/Home Guard/Computer Ability)2015
Total160160

Rajasthan Home Guard Admit Card Download Link

Rajasthan Home Guard Admit Card Link
Physical Admit Card
Home Guard Physical Date Notice
Official Website

Raj Home Guard Admit Card 2024 FAQ’s

Q.1: राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे?

Ans: राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2024 जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

Q.2: Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2024 Kaise Download kare?

Ans: राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है।

Q.3: राजस्थान में होमगार्ड की भर्ती कितने पदों के लिए हो रही है ?

Ans: राजस्थान में होमगार्ड की भर्ती 3842 पदों के लिए होगी।

Q.4: राजस्थान में होमगार्ड की भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी जरुरी है ?

Ans: पुरुष अभ्यर्थी के लिए 168 से.मी. और महिला अभ्यर्थी के लिए 152 से.मी. होना जरुरी है।

Q.5: Rajasthan Home Guard Official Website?

Ans: राजस्थान Home Guard की वेबसाइट home.rajasthan.gov.in है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads
WhatsApp
Telegram