Online Exam Kaise Hota Hai in Hindi
Online Exam Kaise Hota Hai | Online Exam Kaise Hota Hai in Hindi | Online Exam Kaise Hota Hai Mobille Se | Online Exam Kaise Hota Hai Computer Se | Ghar Baithe Online Exam Kaise Hota Hai | Online Exam Kaise Dete Hai.
Online Exam Kaise Hota Hai: आज के समय में लगभगर हर Exam Online होने लगा है। बहुत से ऐसे विद्यार्थी भी हैं। जिनको पहली बार Online Paper देते समय कुछ परेशानी होती है। आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर आप Online Exam कैसे दे सकतें है, इसके बारे में पूरी प्रदान करेंगे। हम आपको बातायेंगे कि आप रोलनम्बर कैसे लिखेंगे, और कैसे प्रश्नों का सही विकल्प का चैयन करेंगे आदि प्रश्न विद्यार्थी के दिमाग मे घूमते रहते हैं। इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले हैं कि ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता है? और उसमे क्या क्या करना होता है, तो पूरी जनकारी के लिए आप इसे अंत तक पढें।
ऑनलाइन एग्जाम पेपर और पेन से नहीं दी जाती है यह ऑनलाइन एग्जाम कंप्यूटर पर दी जाती है. कोई भी परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट स्टार्ट ट्यूटोरियल से Online Exam के नियम बताए जाते हैं. उसके बाद परीक्षा शुरू होती है. कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस के माध्यम से ही परीक्षा मे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे पाते हैं.
Online Exam Kaise Hota Hai | ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता है?
Online Exam Kaise Hota Hai: कंप्यूटर और इन्टरनेट के इस दौर में जहाँ E-लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, वही अधिकतर Competition Exam भी अब Online आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी में बदलाव करना बहुत जरुरी है। यदि आप आने वाले दिनों में किसी Online Exam में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ बातों की जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक है।
Online Exam Kaise Dete Hai
Online Exam Kaise Dete Hai: आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे Online Exam Pattern को स्टेप बाय स्टेप दिया है जिससे आपको ये पता लगेगा कि आप को किस प्रकार Online Exam देते समय स्टेप को फॉलो करना होता है।
सबसे महत्वपूर्ण चरण हैं कई छात्र बिना ध्यानपूर्वक पढ़े कहि भी गलती से क्लिक कर देते है। जिससे फिर वह संकोच करते है। कोई भी क्लिक करने से पूर्व उसकी अच्छे से पुष्टि कर ले उसके पश्चात ही अगले चरण में जाने हेतु क्लिक करें। ऐसा न करने से आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती हैं।
Write Your Roll-Number
ऑनलाइन परीक्षा हेतु आपको रोल नंबर और नाम लिखने हेतु कंप्यूटर आपको एक दृश्य दिखाता हैं अपनी स्क्रीन में ऐसे में आप बिना किसी जल्दबाजी के कीबोर्ड के बटन को प्रेस करे उसके पश्चात एक बार पुनः अपने नाम और Roll Number को पुनः जांच ले। अच्छे से पुष्टि करने के पश्चात ही अगले चरण में जाये।
Exam Instruction
Roll Number Enter करने के बाद परीक्षा के दिशा निर्देश प्राप्त होंगे। जिसमे आपको परीक्षा के बारे मे बताया होगा। उसको आप Hindi और English के अंदर पढ सकते हैं। उसके बाद Next पर क्लिक कर देवे।
Select Your Language
आपको उपर वेब पेज पर Language Select करने का ऑप्शन मिल जाता है। यहाँ पर आपको Hindi और English दो Language Select करने को मिल जाती हैं। यदि आप Hindi Select करते हैं तो सारा पेपर Hindi Language में आ जाएगा, यदि आप English Select करते हैं तो सारा पेपर English में आ जाएगा।
Exam Pattern
Exam Pattern: अब आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा। उसके अंदर आपको एक प्रश्न दिया होगा। प्रश्न सिर्फ एक एक करके ही आपके पास आएंगे। उसमे से आपको एक उचित विकल्प का चयन करना होगा। आपको नीचे 4 विकल्प (A, B, C, D) दिया होगा। जो विकल्प सही होगा उसके सामने Mouse से Tick करके Select कर देना है। उसके बाद Save & Next पर क्लिक कर देना होगा। उसके बाद दूसरा प्रश खुल जाएगा । इसी प्रकार से आपको उन सभी प्रश्नो के उत्तर देना है जो परीक्षा मे पूछे गए है।
Online Exam Kaise Hota Hai Mobile Se
Online Exam Kaise Hota Hai Mobile Se: पारंपरिक कलम और पेपर-आधारित तंत्र का उपयोग करके परीक्षा आयोजित करना आने वाले दिनों में नहीं होगा। अब संस्थान कंप्यूटर या मोबाइल फोन का उपयोग करके दूरस्थ रूप से परीक्षा आयोजित करने का विकल्प खोज रहे हैं। यह सच है कि Ghar Baithe अधिकांश छात्रों के पास कंप्यूटर नहीं हो सकता है, लेकिन उनमें से हर एक के पास एक Mobile Phone होगा। क्यों न मोबाइल फोन पर परीक्षा को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के विकल्प का पता लगाया जाए।
- उम्मीदवार की लाइव स्ट्रीमिंग की निगरानी। उम्मीदवार के आसपास ऑडियो रिकॉर्डिंग और Screen की स्ट्रीमिंग।
- Online Exam का प्रयास करने वाले उम्मीदवार के साथ रिमोट प्रॉक्टर द्वारा लाइव चैट।
- प्रॉक्टर को दूरस्थ परीक्षा को रोकने / फिर से शुरू / समाप्त करने की सुविधा है।
- संपूर्ण परीक्षा गतिविधि का विस्तृत ऑडिट।
- परीक्षा की खराबी (Cheating) का पता लगाने के लिए फेस रिकॉग्निशन एंड एआई एल्गोरिदम (AI Algorithm)। लंबे सिद्धांत (Theory) / व्यक्तिपरक उत्तर लिखने के लिए पाठ पहचान के लिए भाषण।
- आरेख, ग्राफ़ से संबंधित स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने की सुविधा परीक्षा स्क्रीन पर दिखाए गए कैलकुलेटर की सुविधा मोबाइल फोन पर उत्तरदायी और उपयोगकर्ता के अनुकूल उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस।
Click Here >>> Email Address Kya Hota Hai
Online Exam Kaise Hota Hai Computer Se
Online Exam Kaise Hota Hai Computer Se: आज के बदलते समय ने हमारे कार्य करने के तरीकों के साथ – साथ हमारे पढ़ने और पढ़ाने के तौर तरीकों को भी पूर्ण से बदल दिया है। आज की नयी पीढ़ी ऑफलाइन से हट कर Online Education की और जा रही है। उसी के मध्यनज़र अगर हमारी परीक्षा भी ऑफलाइन यानी पेन, पेपर से हटकर Online यानि कम्प्युटर पर करवाई जा रही है। बदलते परीक्षाओं के इस स्वरूप से कई परेशानियां भी विद्यार्थियो के लिए पैदा हो गयी है।
Online Exam Kaise Hota Hai: आप जानते हैं की हम जब ऑफलाइन पेपर देते है तब हमें पैन ,पेपर की जरूर पड़ती है। परन्तु नयी एग्जाम प्रणाली में ऐसा बिलकुल नहीं है Online Exam से हमारा मतलब है बिना पेन और पेपर के Computer System पर अपनी परीक्षा देना। जिसमे ना तो पेन की आवश्यकता होती है ना ही पेपर की इसमें आपके लिए प्रश्न कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ही दिए जाते है और कीबोर्ड और माऊस की मदद से आपको उतर देना होता है। बाकी आपको उसी ऑफलाइन तरीके से कार्य करना होता है बस चैंजे है तो पेपर और पैन। इसमें भी उतना ही समय दिया जाता है जितना आपको पेन और पेपर मोड़ वाले एग्जाम में दिया जाता है।
Click Here >>> Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Check Kare
कंप्यूटर स्क्रीन पर एक घड़ी भी दिखाई देती है, जो घटते क्रम में चलती है. इससे आपको पता रहता है कि आपके पास कितना समय शेष बचा है. यही नहीं, अगर कुछ प्रश्न अनुत्तरित हैं तो कम्प्यूटर इसके बारे में आपको बताएगा. जब आपने अपने सारे प्रश्नों का अवलोकन कर लिया है एवं परीक्षा समाप्त करने के लिए तैयार हैं, तो खास बटन का प्रयोग करना होगा.
Online Exam aur Offline Exam me Different
लिखित परीक्षा में टेस्ट बुकलेट दी जाती है. पर Online Exam में नहीं. परीक्षा केंद्र में लगाए गए कैमरे से फोटो और बायोमेट्रिक इम्प्रेशन लिया जाता है. परीक्षा में बैठने के लिए आपको कंप्यूटर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. परीक्षा कक्ष में रबर, पेंसिल, कागज आदि सामग्री रफ कार्य के लिए दी जाती है, परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस ले ली जाती है.
ऑनलाइन परीक्षा में ध्यान रखने वाली मुख्य बातें
- ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में छात्रों की मदद के लिए Instructor भी मौजूद रहते हैं, जो परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी परेशानी को दूर करते हैं।
- यदि परीक्षा देते समय आपका कंप्यूटर अचानक बंद हो जाता है या माऊस ठीक तरह से काम नहीं करता है, तो आप घबराएं नहीं और तुरंत Instructor को सूचित करे।
- लिखित परीक्षा की तरह ही ऑनलाइन परीक्षा के दौरान भी समय सीमा पर ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि समय -सीमा के समाप्त होते ही प्रश्न-पत्र सेट का विंडो अपने आप बंद हो जाते है और आपके द्वारा दिए गए उत्तर औटोमेटिक सेव हो जाते हैं।
- इसलिए बेहतर होगा कि अगर आप समय समाप्त होने के पहले ही प्रश्नों को हल कर लेते हैं, तो अपने उत्तरों पर एक बार नजर डालकर Submit के आप्शन पर क्लिक कर दें।
Online Exam FAQ’s
Q.1: ऑनलाइन एग्जाम कैसे दिया जाते हैं?
Ans: ऑनलाइन एग्जाम पेपर और पेन से नहीं दी जाती है यह ऑनलाइन एग्जाम कंप्यूटर पर दी जाती है. कोई भी परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट स्टार्ट ट्यूटोरियल से ऑनलाइन एग्जाम के नियम बताए जाते हैं. उसके बाद परीक्षा शुरू होती है. कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस के द्वारा परीक्षा मे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे पाते हैं.
Q.2 ऑनलाइन परीक्षा के फायदे और नुकसान क्या है?
Ans: ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिय बहुत सुरक्षित है। एक बार सारे प्रश्न अपलोड करने के बाद, सॉफ्टवेयर उन प्रशन फेर-बदल कर के छात्रो को दिये जाते है। इस लिये शिक्षको को पेपर लीक जैसी समस्याओं का सामना नही करना पड़ता। महाविद्यालयों के लिए परीक्षार्थीयों के पास में परीक्षा केंद्र ढूँढना बहुत कठिन हो जाता है। उसे संबंधित जानकारी भी छात्रों तक पहुंचाना एक अलग समस्या है।
Q.3: मोबाइल से ऑनलाइन एग्जाम कैसे दे?
Ans: उम्मीदवार की लाइव स्ट्रीमिंग की निगरानी। उम्मीदवार के आसपास ऑडियो रिकॉर्डिंग और Screen की स्ट्रीमिंग। Online Exam का प्रयास करने वाले उम्मीदवार के साथ रिमोट प्रॉक्टर द्वारा लाइव चैट।
Q.4: कंप्यूटर आधारित परीक्षा कैसे होती है?
Ans: परीक्षण या मूल्यांकन एक कंप्यूटर पर आयोजित किया जाता है या एक कंप्यूटर प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आयोजित किया जाता है, यह परीक्षण में मानव पूर्वाग्रह को कम करने, परीक्षण को लचीला बनाने, और पहुँच क्षमता को निर्धारित करने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया में पेश किया जाता है।
Q.5: परीक्षा कितने प्रकार की होती है?
Ans: लिखित परीक्षा परीक्षा, मौखिक परीक्षा, प्रायोगिक, निबन्धात्मक, लघु उत्तर, वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है.
Q.6: क्या ऑनलाइन एग्जाम में किसी प्रश्न का उत्तर एक बार देने के बाद उसे दोबारा नहीं चेंज किया जा सकता ?
Ans: यदि किसी प्रश्न के उत्तर को आप लोगों ने दे दिया है और आप लोग थोड़ी देर बाद चाहते हैं कि इस प्रश्न के उत्तर को बदल कर कोई और उत्तर लगा दिया जाए तो ऐसा आप लोग कर सकते हैं यानी कि जब तक आप लोगों का एग्जाम खत्म नहीं होता है तब तक आप लोग अपने आंसर को चेंज कर सकते हैं।