WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Email Address Kya Hota Hai in Hindi Example | 1 ईमेल एड्रेस क्या होता है

Email Address Kya Hota Hai in Hindi Example | ईमेल एड्रेस क्या होता है

Email Address Kya Hota Hai | Email Address Kya Hota Hai in Hindi | Email Address Kya Hota Hai Example | Email Address Kya Hota Hai Bataiye | Email Address Kya Hota Hai Hindi Mein | ईमेल एड्रेस क्या होता है | Google.

Email Address Kya Hota Hai: अगर आप एक Android Phone का इस्तेमाल करते है, तो आपको ईमेल एड्रेस क्या होता है (What Is Email Address) इसके बारे में अवश्य जाना चाहिए। क्योकिं Android मोबाइल में Play Store, YouTube, और भी कई प्रकार की App को शुरू करने के लिए Email Address की जरूरत पड़ती है।

Email Address Kya Hota Hai

Email Address Kya Hota Hai: अगर हम आसान शब्दों में बात करें, की ईमेल एड्रेस क्या होता है, तो ईमेल एड्रैस एक प्रकार से किसी को सुचना भेजने का कार्य करता है। जिस तरह से हम किसी को एक कागज पर लिखे पत्र को किसी दूसरी जगह पर कुरियर या डाक के माध्यम से भेजते है, ठीक उसी तरह से Email Address है, लेकिन इसमें एक अच्छी बात यह है, की Email Address एक क्लिक में उस व्यक्ति के पास पहुंच जाता है, जिसे आप सुचना या डीजटल डॉकयुमेंट भेजना चाहते है।

Email Address Kya Hota Hai
Email Address Kya Hota Hai

Email Address Kya Hota Hai in Hindi

Email Address Kya Hota Hai in Hindi: इलेक्ट्रॉनिक मेल को संक्षिप्त में या फिर शार्ट में ईमेल कहते हैं। आसान शब्दों में कहें तो कोई भी पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे Email कहा जाता है। पत्र भेजने की विधि से तो आप परिचित ही होंगे। पहले आप कोई लिफाफा या टिकट वाले पत्र लीजिए, फिर उसे डाकखाने में जाकर डालिए, और फिर डाक विभाग उस पत्र को आपके द्वारा दिये गए निर्धारित पते पर पहुंचा देगा, इसमें काफी समय व्यर्थ और पत्र खोने का डर हमेशा बना ही रहता है।

Email में ना तो किसी प्रकार का कोई खर्चा और ना पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत, और ना ही पत्र खोने का डर। आप कुछ ही क्षणों में दुनिया में तुरंत ईमेल भेज सकते हैं, और अगर किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप उसे कुछ ही सेकंड में प्राप्त भी कर सकते हैं। और इमेल की सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होती है।

Email Address Kya Hai

Email Address Kya Hai: आज के डिजिटल युग में ईमेल एड्रेस किसी भी व्यक्ति की एक पहचान बन गया है, यदि आपके पास अपना एक ईमेल एड्रेस नहीं है,तो निश्चित ही आप एक उपयोगी डिजिटल सेवा का लाभ नहीं उठा रहें हैं। 

हालाँकि अधिक्तर लोगों के लिए यह एक सामान्य सी डिजिटल पहचान बन चुकी है, जिसका उपयोग उनके प्रतिदिन के कार्यों और सेवाओं से जुड़ा हुवा है, लेकिन इसके साथ ही अभी भी हम में से बहुत से लोगो को ईमेल एड्रेस के बारे मे पता नहीं है, या फिर अगर थोड़ा बहुत जानकारी है भी तो वह अधूरी जानकारी है, और उनका अपना कोई Email Id भी नहीं है।

Email Address Ka Matlab Kya Hota Hai

Email Address Ka Matlab Kya Hota Hai: जिस प्रकार एक सामान्य चिट्टी डाक द्वारा किसी व्यक्ति के नाम और पते के साथ भेजी जाती है, और उसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति चिट्टी या पत्र पर लिखे नाम से समझ जाता है, की यह पत्र उसके लिए किसने भेजा है, और कहाँ से भेजा है। इसी तरह से Email में भी Massage Send करने वाले और Receive करने वाले का नाम लिखा होता है।

Click Here >>> Aadhar Card se Loan Kaise Le

Email Address Kya Hota Hai Example

Email Address Kya Hota Hai Example: हर यूजर का अपना एक अलग ईमेल एड्रेस होता है,ठीक उसी प्रकार से जैसे हर व्यक्ति की अपनी एक अलग पहचान होती है। इंटरनेट पर सभी Email एड्रेस का एक ही Format होता है जो की दो हिस्सों में बटा होता है,पहला हिस्सा है Username (xyz ) का और दूसरा है Domain Name (gmail.com) यह दोनों मिलकर एक ईमेल एड्रैस का निर्माण करते है Example– xyz@admin

Click Here >>> Email ID Generator

Email Address Me Kya Likhte Hai

Email Address Me Kya Likhte Hai: नीचे हमने निम्न चरणों के माध्यम से बताया है की आप एक ईमेल कैसे लिख सकते है और उसमे क्या-क्या लिखा जाता है।

Subject Line (विषय):

एक ईमेल टाइप करते समय उसका विषय लिखना अनिवार्य है। जब आप एक ईमेल का विषय स्पष्ट लिखते हे तो जिसको आपने ईमेल भेजा हे उसे स्पष्ट समझ आता है की ईमेल किस बारे में लिखा गया है।

Sender (भेजने वाला)

Email भेजने वाले व्यक्ति का ईमेल पता Email Address यहां दिखाई देता है। ज्यादातर ईमेल सेवाएँ व्यक्ति के नाम को उनके Email Address से पहले प्रदर्शित करती हैं ताकि उन्हें पहचानना आसान हो सके। जब आप “Reply” दबाते हैं, तो आपका ईमेल केवल उसी व्यक्ति के पास जाएगा जिसने आपको ईमेल भेजा है ।

Recipient (प्राप्त करने वाला)

यदि आप Email प्राप्त कर रहे हैं, तो संभव ही कि, आपका Email Address यहां दिखाई नहीं देगा। इसके बजाय, आपको “to me” जैसे शब्द देखने को मिल सकते हैं।

Salutation (अभिवादन)

विषय के बाद अभिवादन भाग हे जिसे ईमेल प्राप्तकर्ता देखेंगे। यह उस टोन से मेल खाना चाहिए जिसे आप अपने पूरे ईमेल में सेट करने का प्रयास कर रहे हैं। हो सके उतना ईमेल के इस भाग को स्किप ना करें।

Email Body (संदेश)

ईमेल बॉडी में ईमेल का संदेश होता है। Effective Emails में अक्सर ईमेल बॉडी यानी की संदेश छोटा होता है और Attachments यानी की ईमेल के साथ जोड़ी गई फाइल्स में  ज्यादा जानकारी दी जाती है।

Closing (समापन)
जब आप अपना संदेश लिख डाले तो उसके बाद आपके संदेश को समाप्त करने के लिए एक सही समापन भी अनिवार्य है। आपके द्वारा चुना गया समापन पूरे ईमेल के टोन से मेल खाना चाहिए। औपचारिक समापन में “Sincerely” और “Thank you” लिखा जा सकता हैं, जबकि अधिक friendly संदेश में और “See you soon!” और “Talk to you soon!” या “See you later!” का उपयोग कर सकते हैं।

Signature (हस्ताक्षर)

Friendly letters में Sender’s के नाम के साथ Signature कर सकते हैं। लेकिन कई business email accounts में Signature section’s होते हैं जिनमें Sender’s Position, Company और यहां तक कि कंपनी का Logo भी शामिल होता है।

Attachments (ईमेल के साथ जोड़ी गई फाइल्स)

ईमेल में हम कोई भी फाइल्स जैसे कि, PDF, Documents, Media आदि, जोड़ सकते है जिस से हम ज्यादा से ज्यादा जानकारी जिनको ईमेल भेजना है उन्हे दे सकते है। ज्यादातर Emails Account’s में Attachment Files को Attach करने की Limits होती है। आप उस लिमिट से ज्यादा बड़ी साइज की फाइल अटैच नहीं कर पाते।

Email Address kaise Pata Kare

Email Address kaise Pata Kare: नीचे दी गयी आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना बना हुआ ईमेल एड्रेस पता कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में “Settings” ओपन करें।
  • अब नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें और “Google” ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद “Manage your Google Account” के ऊपर क्लिक करें।
  • अब सबसे ऊपर दिए गए “Personal info” पर टैप करके “Contact info” सेक्शन के नीचे दिख रहे “Email” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Email ऑप्शन में जाने के बाद, यहाँ आप अपना Google Account का Email Address देखेंगे।

Email Address Kaise Banaye

Email Address Kaise Banaye: नीचे दी गयी आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना ईमेल एड्रेस बना सकते है।

  • सबसे पहले दिये गए लिंक Google account sign in” पेज को ओपन कर ले।
  • अब “Create account” पर क्लिक करें।
  • फिर “For myself” और “To manage my business” यह दो ऑप्शन में से किसी एक विकल्प को चुने।
  • इसके बाद, अपना “First name” और “Last name” डालकर Next करें।
  • अब अपनी “Birth details” डाले और Next करें।
  • फिर एक Strong “Password set” करें और Next करें।
  • अब आपका Gmail Account Create हो चुका है।

Email Address Kya Hai FAQ’s

Q.1: ईमेल ID कैसे पता करें?

Ans: सबसे पहेले आप फोन मे Gmail एप्प खोले।
अब आपको Gmail एप्प मे ऊपर की और प्रोफ़ाइल का आईकोन दिखाई देगा असपे क्लिक करे।
अब आपके सामने आपकी ईमेल आईडी दिख जाएगी।

Q.2: ईमेल का मतलब क्या होता है हिंदी में?

Ans: ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है। अगर आप किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की सूचना जानकारी कोई आधिकारिक लेटर इत्यादि Internet के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो ऐसा आप E-Mail के जरिए कर सकते हैं। E-Mail इंटरनेट के माध्यम से भेजी जाने वाली चिट्ठी जैसी होती है।

Q.3: ईमेल एड्रेस कैसे बनता है?

Ans: सबसे पहले www.gmail.com पर जाएं। इसके बाद Create Account पर क्लिक करें। क्लिक करने के ठीक बाद नीचे दी गई तस्वीर जैसा आपको आपके सिस्टम पर दिखेगा। यहां सबसे पहले कॉलम में अपना नाम भरें और अधिक जानकारी के लिए ऊपर पड़े।

Q.4: मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे निकाले?

Ans: सबसे पहले आपको अपना Gmail ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Add Another Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने set up email का ऑप्शन दिखेगा। यदि आप गूगल सर्च इंजन के जरिये email id बनाये है, तो Google के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको forgot email का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब अपना email find करने के लिए अपना फ़ोन नंबर डालना है। उसके बाद आपको यहां first name और last name डालने को बोलेगा। यहां आप वही नाम डाले जो आपने Email id बनते वक़्त दिया था। अब आपके mobile नंबर पर OTP जाएगा, जब आप ओटीपी verify कर लेते है, तब उस नाम से जितने भी Email ID होंगे वह आपके सामने दिखने लगेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads
WhatsApp
Telegram