WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Police Constable Syllabus 2024 PDF Download यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस जारी

Table of Contents

UP Police Constable Syllabus 2024 PDF Download

UP Police Constable Syllabus 2024 PDF Download | UP Police Constable Syllabus in Hindi | UP Police Constable Exam Pattern | Subject Wise | Chapter Wise | Topic wise | Official Website.

UP Police Constable Syllabus 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस यूपीपीआरपीबी द्वारा अधिसूचना के साथ जारी कर दिया। सभी चार विषयों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल न्यू सिलेबस 2024 जानने के लिए नीचे दिए लेख को पढ़ और डायरेक्ट लिंक से पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

UP Police Syllabus 2024 | यूपी पुलिस सिलेबस

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी कांस्टेबल भर्ती 2024 का नॉटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। यूपी पुलिस में 60244 कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां की जा रही है। परीक्षा में बैठने के लिए तैयार उम्मीदवारों को उन विषयों के बारे में पता होना चाहिए जो प्रत्येक अनुभाग से पूछे जा सकते हैं। यहां हमने लिखित परीक्षा के लिए विस्तृत UP Police Syllabus 2024 पर चर्चा की है।

UP Police Constable Syllabus 2024Details
Recruitment BodyUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Exam NameUP Police Constable 2024
Duration2 hours
No. of Questions150
Marking Scheme2 marks for each question
Negative Marking0.5 marks
CategoryPolice Syllabus
Selection ProcessWritten Test
Document Verification & Physical Standard Test
Physical Efficiency Test
Official Websitewww.uppbpb.gov.in

UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने नोटिफिकेशन के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के साथ ही सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी किया है। अगर आप भी यूपी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और इसमें नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, तो उम्मीदवारों को रणनीतिक योजना और सावधानीपूर्वक स्टडी के लिए यूपी पुलिस न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना चाहिए।

UP Police Constable Selection Process 2024

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती की जारी कि गई आधिकारिक नोटिफेकशन के अनुसार चयन प्रक्रिया OMR उत्‍तर पत्रक पर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज वेरिफिकेशन (DV) के आधार पर किया जाएगा।

  • Stage 1- Written Exam
  • Stage 2- Physical Standard Test (PST)
  • Stage 3- Physical Efficiency Test (PET)
  • Stage 4– Document Verification (DV)

UP Police Constable Exam Pattern 2024

UP Police Exam Pattern 2024 (Subjects)Number of QuestionsMarksTime Duration
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)38762 hours (120 minutes)
General Hindi (सामान्य हिन्दी)3774
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3876
Mental Aptitude Test, Intelligence Quotient Test and Reasoning (मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)3774
Total150300
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
  • यह परीक्षा 120 मिनट (2 घंटे) की होगी।
  • हर एक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

UP Police Constable Syllabus in Hindi

UP Police Constable Syllabus in Hindi: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। अगर इस परीक्षा को पास करना हो, तो फुलप्रूफ तैयारी की स्ट्रैटजी बनाने के लिए पूरे UP Police Constable Syllabus 2023 in Hindi को नीचे विस्तार से देखें।

UP Police Constable Syllabus 2024 PDF Download
UP Police Constable Syllabus 2024 PDF Download

UP Police Constable Syllabus 2024 Subject-wise

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सही ढंग से शुरू करने में मदद करने के लिए, नीचे संपूर्ण UP Police Constable Syllabus 2024 Subject Wise पर चर्चा की गई है। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और रीजनिंग से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण का महत्व सबसे अधिक है।

  • General Knowledge
  • General Hindi
  • Numerical Ability & Mental Ability Test
  • Mental Aptitude Test, Intelligence Quotient Test and Reasoning

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर काइम, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानीं / मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन ।

General Hindi (सामान्य हिन्दी )

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें,
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, किया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि,
  • अपठित बोध,
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें,
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार,
  • विविध ।

Reasoning Ability & Numerical Aptitude

इस भाग में संख्यात्मक योग्यता और मानसिक योग्यता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे।

Reasoning Ability (संख्यात्मक योग्यता)

Number System-संख्या पद्धति, Simplification-सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion अनुपात और समानुपात, Percentage-प्रतिशतता, Profit and Loss-लाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest-साधारण ब्याज, Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- भागीदारी, Average-औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration मेन्सुरेशन, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध ।

Numerical Aptitude (मानसिक योग्यता)

Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation-संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।

Mental Aptitude Test, IQ Test and Reasoning

इस भाग में मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे।

Mental Aptitude Test (मानसिक अभिरुचि)

Attitude towards the following-निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:- Public Interest-जनहित, Law and order-कानून एवं शांति व्यवस्था, Communal harmony-साम्प्रदायिक सद्भाव, Crime Control-अपराध नियंत्रण, Rule of law-विधि का शासन, Ability of Adaptability अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level)- व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की) Police System-पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order-समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Interest in Profession-व्यवसाय के प्रति रुचि, Mental toughness–मानसिक दृढ़ता-Sensitivity towards minorities and underprivileged-अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivity- लैंगिक संवेदनशीलता।

Intelligence Quotient Test (बुद्धिलब्धि )

Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problems based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence test-समय-क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना।

Reasoning (तार्किक क्षमता)

Analogies-समरूपता, Similarities- समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision- making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति, Discrimination-विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला. Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

UP Police Syllabus 2024 PDF Download

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ की जांच कर सकते हैं।यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ नीचे दिये लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

UP Police Constable Syllabus in Hindi PDF Download

यदि आप UP Police Constable Syllabus in Hindi PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप यूपी पुलिस सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Constable Syllabus PDF Links

UP Police Constable Syllabus
UP Police Constable Syllabus 2024
UP Police Constable Notification
Uppbpb

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा पास कर लेंगे वे अगली बार यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है और इसमें दौड़ जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं। नीचे दी गई टेबल में यूपी पुलिस कांस्टेबल PET परीक्षा विवरण देखें।

वर्गदूरीअवधि
पुरुष4.8 किमीपच्चीस मिनट
महिला2.4 किमी14 मिनट

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

यह सुनिश्चित करने के लिए कि उम्मीदवार आवश्यक शारीरिक मानकों को पूरा करते हैं, यूपीपीआरपीबी ने पुरुष और महिला दोनों आवेदकों के लिए एक शारीरिक मानक परीक्षण (PST) स्थापित किया है। इस परीक्षण में ऊंचाई, छाती और वजन का माप शामिल है और उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा।

पुरुषों के लिए (PST):

  • न्यूनतम ऊंचाई (UR / OBC / SC): 168 सेमी.
  • न्यूनतम ऊंचाई (ST): 160 सेमी.
  • छाती का माप (UR / OBC / SC): 79 सेमी. (बिना फुलाए), 84 सेमी (फुलाने के साथ)
  • छाती का माप (ST): 77 सेमी. (बिना फुलाए), 82 सेमी. (फुलाने के साथ)

महिलाओं के लिए (PST):

  • न्यूनतम ऊंचाई (UR / OBC / SC): 152 सेमी
  • न्यूनतम ऊंचाई (ST): 147 सेमी
  • न्यूनतम वजन: 40 किग्रा

UP Police Constable Bharti 2024 Syllabus : FAQ’s

Q.1: यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Ans: यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।

Q.2:  यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 में कितने सेक्शन हैं?

Ans: यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 में चार खंड हैं सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क।

Q.3: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कितने प्रश्न आते हैं?

Ans: उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में कुल 150 जो कि 300 नम्बर के होते है।

Q.4: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है

Ans: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Q.5: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के लिए कितना समय मिलता है?

Ans: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुल 2 घण्टे (120 मिनट) का समय मिलता है।

Q.6: यूपी पुलिस के लिए पुरूष की लंबाई कितनी होनी चाहिए?

Ans: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads
WhatsApp
Telegram