WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 Notification PDF

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 | Rajasthan Asha Sahyogini Vacancy 2023 Apply
| Asha Sahyogini Bharti 2023 Notification | Anganwadi Asha Sahyogini Salary | Form PDF.

Asha Sahyogini Recruitment 2023: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अभ्यर्थी काफी समय से राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। 

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर द्वारा निकाली गई है। अलवर जिले के समस्त ब्लॉकों में आशा सहयोगिनीयों के रिक्त पदों हेतु विज्ञप्ति जारी हुई है। Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक रखी गई है।

RecruitmentAsha Sahyogini
StateRajasthan
DistrictAlwar
Start Date01/12/2022
Last Date31/12/2022
Official Websitehttps://alwar.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Asha Sahyogini Vacancy

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र मय संलग्न दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में व्यक्तिशः / रजिस्टर्ड डाक द्वारा विज्ञप्ति जारी होने की तिथि दिनांक 31.12.2022 तक जमा किये जायेगे। Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

Anganwadi Asha Sahyogini Vacancy Eligibility

ग्रामीण क्षेत्र मे महिला का जिस आंगनवाड़ी केंद्र पर चयन हो रहा है। वो उस राजस्व ग्राम या वार्ड की निवासी होना आवश्यक है। एवं शहरी क्षेत्र मे संबंधित वार्ड की । आवेदनकर्ता महिला के घर मे शोचालय होने एवं उसका नियमित उपयोग किए जाने शबंधी घोषणा आवेदन पत्र मे की जानी अनिवार्य है। विधवा हेतु प्रमाण पत्र के रुप मे पति की मोत का प्रमाण पत्र व आवेदन मे पुनविवाह नहीं होने की घोषणा का अंकन आवश्यक होगा। इस भर्ती से संबंधित जानकारी अलवर जिले की ऑफिसियल वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।

Rajasthan Asha Sahyogini Bharti Educational Qualification

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक महिला का विवाहित होना अनिवार्य है।

Rajasthan Asha Sahyogini Bharti Age Limit

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है।

Rajasthan Asha Sahyogini Bharti Required Documents

  • अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र
  •  सैकण्डरी की अंकतालिका / प्रमाण पत्र
  • बीएड / एनटीटी / डीपीएसई डिप्लोमा यदि लागू हो तो
  • मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / जनआधार कार्ड / आधार / जनआधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछडा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / आर्थिक पिछडा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग / दिव्यांग जन होने का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • आशा के रूप 1 वर्ष कार्यानुभव प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • बीपीएल कार्ड केन्द्र सुचीअनुसार / अन्त्योदय / राज्य सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में पात्र यदि लागू हो तो
  • एएनएम / जीएएनएम / आयुर्वेद नर्सिंग / RSCIT / PGDCA के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र

other jobs >>>

Rajasthan ANM RecruitmentRajasthan Radiographer Recruitment
Rajasthan Lab Technician RecruitmentRajasthan Nursing Officer Recruitment

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment Application Fee

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। यानी इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 3

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment Apply

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा, राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकता है आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरना है इसके बाद में आवेदन पत्र के साथ में अपनी सभी दस्तावेज अटैच करने हैं आवेदन पत्र दो प्रतियों में होना चाहिए आवेदन पत्र अटैच डॉक्यूमेंट को स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा।

Rajasthan Asha Sahyogini Vacancy Guidelines

  • ग्रामीण क्षेत्र में महिला का जिस आंगनवाड़ी केन्द्र पर चयन हो रहा है उस राजस्व ग्राम / वार्ड की निवासी होना आवश्यक है। शहरी क्षेत्र मे आवेदन करने वाली महिला जिस अंगनबाडी केन्द्र के लिए चयन हो रहा है उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। विधवा महिला व तलाकशुदा, परित्यकता महिला को ससुराल व मायके दोनो स्थानों के लिए यथानुसार स्थानीय निवासी माना जावेंगा ।
  • आवेदनकर्ता महिला के घर में शौचायल होने एंव उसका नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणा आवेदन पत्र में की जानी अनिवार्य है।
  • आशा सहयोगिनीं के पद चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र निदेशालय के परिपत्र संख्या 186 दिनांक 13.07. 2022 के परिशिष्ट ‘ब’ के अनुसार अंक निर्धारित कर वरीयता सूची से चयन किया जावेगा।
  • जिन केन्द्रो / ग्राम पंचायत कि कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या उससे अधिक अजा/ जजा /अल्प संख्यक वर्ग का है उन केन्द्रो चयन हेतु उसी वर्ग की महिला का चयन अनिवार्यतः किया जाएगा। कवरेज क्षेत्र में जनसंख्या की गणना मुख्यतया आंगनवाडी सर्वे रजिस्टर के आधार पर ही की जावेगी।
  • समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के जारी परिपत्र क्रमांक 45955 दिनांक 08.08.2019 के अनुसार पिछडा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर के जारी प्रमाणा पत्र संबंधी तथ्य को 3 वर्ष के लिए विधि सम्मत शपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जायेगी। विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 3 वर्ष से अधिक पुराना प्रमाण पत्र मान्य नही होगा।
  • आशा राज्य कर्मचारी न होकर मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने वाली सेवाकर्मी है इनके द्वारा ग्राम पंचायत / आंगनवाडी केन्द्रो पर दी जा रही है सेवाओ के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो के अनुसार इन्हे मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ती राशि का भुगतान किया जावेगा। ये पूर्णतः अस्थाई एवं स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने वाली मानदेयकर्मी है। इस बाबत चयन आदेश में स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।
  • विज्ञप्ति के संबंध में आंगनबाडी केन्द्रवार / ग्राम पंचायतवार / वार्डवार रिक्त पदों तथा पात्रता आदि संबंधी विस्तृत जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता / सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड एंव वेबसाईट Https://Alwar.Rajasthan.Gov.In/ से प्राप्त की जा सकती है।
  • शेष शर्ते व नियम निदेशालय चिकित्सा स्वा० एवं प.क. के परिपत्र 186 दिनांक 13.07.2022 एवं समय समय पर जारी निर्देश व परिपत्रों के अनुरुप लागू होंगे।
  • नोटः- उपरोक्तानुसार आशा रिक्त पदों की विज्ञप्ति संबधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकाशित की जा रही है।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment: Imp Links

Rajasthan Asha Sahyogini Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Asha Sahyogini Bhart Rajasthan: FAQ’s

Q.1: आशा सहयोगिनी का क्या काम है?

Ans: आशा सहयोगिनियों समेकित बाल विकास विभाग की सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोगिनी का नवीन पद सृजित किया गया है।

Q.2: एक गांव में कितने आशा कार्यकर्ता होते हैं?

Ans: प्रति 1000 जनसंख्या पर एक आशा कार्यकर्ता को नियुक्त किया जाता है। जनजातीय, पहाड़ी, मरुस्थलीय क्षेत्रों में कार्यभार आदि के आधार पर प्रति बस्ती एक आशा के मानदंड में ढील दी जा सकती है।

Q.3: आशा सहयोगिनी को कितनी सैलरी मिलती है?

Ans: एक आशा वर्कर की एक महीने का वेतन 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होता है, अलग-अलग राज्यों में वेतन अलग-अलग दिया जाता है. आशा वर्कर की ज्यादातर कमाई इनसेंटिव के रूप में होती है।

Q.4: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

Ans: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे।

Q.5: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

       
Join Telegram