WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale | Aadhar Card se Paise Nikale | Aadhar se Paise Nikale | Aadhar Card se Paise Kaise Nikale Poster | App | Aadhar Card se Paise Nikalna.

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale: मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?AEPS क्या है? एईपीएस द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं क्या हैं? AEPS से अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? Aadhar Card से पैसे निकालने का Apps, Paynearby से पैसे निकालने के लिए जरूरी चीज़ें क्या है। Paynearby से पैसे कैसे निकाल सकते है? क्या आधार कार्ड से पैसा निकालना सुरक्षित है? क्या आधार नंबर से पैसे निकाले जा सकते हैं? घर बैठे खुद अपने आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए? AEPS, Paynearby & Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Mobile Se तो चलिए दोस्तों जानते हैं आधार कार्ड से पैसे निकालने के प्र्क्रिया के बारे में। और इससे जुड़ी सभी जानकारी।

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale
Aadhar Card se Paise Kaise Nikale

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale: आधार कार्ड ने हमारे सभी जरुरी दस्तावेजों में अपना स्थान हासिल कर लिया है। सबसे ज्यादा उपयोग आज Document के रुप में आधारकार्ड का ही होता है। चाहे वह घर का Address Prof करना हो या खुद की Personal Identity, आप अपने एक मात्र कार्ड आधारकार्ड से सिद्ध कर सकते है। और सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को यह मानना भी पड़ता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल होटल में रुकने से लेकर हवाई जहाज में सफर करने के लिए किया जाने लगा है। और दिन प्रतिदिन आधार कार्ड का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। भविष्य में आधार कार्ड का प्रयोग और भी ज्यादा बढ़ेगा।

Aadhar Card se Paise Nikale ke liye Documents

Adhar Se Paise Nikale ने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है निचे देखिये:-

  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे आवश्यक यह है कि आपका आधार कार्ड, आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास Micro ATM का होना भी जरूरी है।
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास अपना Original आधार कार्ड या आधार कार्ड नुम्बर  होना जरूरी है।
  •  जो भी मोबाइल नंबर आपने अपने बेंक खाते में आधार कार्ड से लिंक कराया है वह मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से पैसे निकालते वक्त होना जरूरी है।

Check Here >>> फोनपे से पैसे कैसे कमाए

Aadhar Card se Paise Nikale आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं

Aadhar Card se Paise Nikale: आधार कार्ड से पैसे निकालने की सभी जानकारी आपको विस्तार दि गयी है इससे आप आसानी से घर बैठे-बैठे Aadhar Card se Paise Nikal सकते हैं। यहाँ बताये जानकारी के अनुसार आप पैसे निकालने के साथ – साथ किसी को भी पैसे Transfer भी सकते हैं। इसलिए आप यहाँ दिए जानकारी का ध्यानपूर्वक देंखे।

  • सबसे पहले अगर आपके पास Micro ATM नहीं है तो आप किसी दुकान में जाये जहाँ यह माइक्रो एटीएम मिलता हो।
  • उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर उस माइक्रो एटीएम में डालना होगा।
  • अब आपको अपना अंगूठा या कोई भी ऊँगली उस मशीन में दिए गए स्थान पर लगानी है जिससे ऊँगली स्कैन होगी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वह सभी बैंको की जानकारी आ जाएगी जो इस आधार नंबर से लिंक रहेगा।
  • उसमे आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है जिसमे से आप पैसे निकालना चाहते हैं।
  • अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Withdraw Money और Money Transfer अगर आपको पैसे निकालना है तो विथड्रॉ मनी को चुने और भेजना है तो ट्रांसफर मनी को चुने।
  • उसके बाद आपको कितने पैसे निकालना या डालना है उसे डालें और सबमिट कर दें , इस प्रकार यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और पैसे आपके पास होगी।

Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें Aadhar Card Se Bank Balance Check Online तो दोस्तों, प्र्क्रिया पूरी वही होगी, जैसे कि आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए की जाती है | लेकिन जब आप अपना आधार कार्ड नंबर वहां दर्ज करेंगे, तो आपको वहां एक ऑप्शन दिखेगा, Bank Account Balance Check का आपको उस पर क्लिक करना है इसी के साथ आपको वहां पर अपना अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा।

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale App

Aadhar Card se Paise Kaise Nikale App: घर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होती है :

  • सबसे पहले आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • आपका आधार कार्ड आपके  बैंक खाते से Link होना भी जरूरी है।
  • आपके पास एक Android Phone होना चाहिए।
  • OTG  केबल होना चाहिए।
  • आपके पास एक Fingerprint Sensor Device और RD Service App भी होना जरूरी है।
  • आप के आधार कार्ड में आपकी Fingerprints Update होना जरूरी है | क्योंकि Fingerprint Verificationको प्रमाणित करके ही आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं।
  • आपके Android Phone में AEPS App  होना जरूरी है।

AEPS App

अगर आपको बैक से पैसा निकालना हो तो आपको अपनी नजदीकि Bank Branch में जाना हि पड्ता था पर AEPS के आ जाने से आज हर गांव गांव ठाणी ठाणी तक यह AEPS App अपनी पहुच बना चूका है क्योकी इसकी Services Mobile पर उपलब्ध है जिसको कई भी ले जाया जा सकता है । बहुत सारे Agent पैसा निकालने की सुविधा घर घर जाकर दे रहे है।

जिससे Senior Citizen को आने जाने की तकलीफ से छुटकारा मिल गया है। पहले जब पैसे निकालने होते थे तो हम बूढे बुजुर्ग लोगो को बैक में ले जाना पङता था। पर आज अगर पैसे निकालने हो तो आप AEPS App और AEPS Agent को अपने घर बुलाकरAadhar se Paise Nikale जा सकते है।

Click Here >>> Aadhar Card Se Loan Kaise Le

AEPS द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं क्या हैं ?

  1. Cash Withdraw
  2. बैंलेस की जानकारी
  3. फंड ट्रांसफर
  4. Mini statemen

Aadhar Card से पैसे निकालने का App

  • 1. CSC Digi Pay – AEPS Banking
  • 2. Spice Money Merchant – Aadhar ATM, Money Transfer
  • 3. BHIM-Aadhaar-SBI
  • 4. Paisa Nikal -AEPS, ATM Withdrawal, Money Transfer
  • 5. Pay nearby

Paynearby App से पैसे कैसे निकालें?

  1. अपने मोबाइल में Paynearby बाई App Download करें।
  2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  3. App की Home Screen पर आने के लिए आपको User Name और Password डालकर इस App में Login करना होगा।
  4. तो इस ऐप में Login करने के लिए आपको पहले Paynearby की IDलेनी होगी. यह ID तकरीबन 500 से 1,000 के बीच में आती है जिसे आप नजदीकी Payneaeby रिटेलर से भी ले सकते हैं।
  5. इसके साथ ही यूट्यूब पर भी कहीं लोग Paynearby बाई की आईडी देते हैं तो वहां से भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  6. ID प्राप्त करने के बाद username & password से ऐप में login करें।
  7. अब आप App की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे।
  8. अब अपने डिवाइस में OTG केबल कनेक्ट करें, और इस OTG के साथ morpho के फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को अटैच कर दें।
  9. अब Aadhar withdraw के option पर क्लिक करें।
  10. अब यहां स्क्रीन पर morpho डिवाइस का icon दिया गया उस पर क्लिक करें।
  11. अब स्क्रीन पर आपको कुछ जानकारियां डालनी है।
    1. i) अपना आधार नंबर डालें
      ii) बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे.
      iii) फिर अमाउंट डालें
      iv) अब ग्राहक का मोबाइल नंबर डालें
  12. अब next के बटन पर क्लिक कर Scan finger के बटन पर Tap करें।
  13. Morpho डिवाइस पर अपनी उंगली रखें., इतना करते ही आपके द्वारा किया गया अमाउंट Withdraw हो जाएगा. स्क्रीन पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Micro ATM Kya Hota Hai

इस एटीएम का निर्माण National Payment Corporation Of India (NPCI) के द्वारा किया गया है | यह Swipe Machine की तरह ही दिखाई पड़ती है, जिस प्रकार से ATM कार्य करता है, उसी प्रकार से माइक्रो एटीएम भी कार्य करता है | यह मशीन छोटी होती है और हल्की होती है, इसलिए उसे कही भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है | इसको उपयोग करने के लिए आपको Aadhar card की आवश्यकता होगी | इस Micro ATM का निर्माण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए किया गया है | इसका लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक होना आवश्यक है |

Aadhar Card se Paise Nikale: Benefits

ATM CARD में अगर किसी के पास आपका Debit Card है और उसे पिन मालूम है तो वो आपके खाते से पैसा निकाल सकता है। पर Aadhar Enable Payment System में ऐसा नही है इसमें आपकी अनूमती बोले तो आपके Fingerprint दिए बिना कोई भी आपका पैसा नही निकाल सकता जिससे आपकी Banking Security पर 1% भी फ्रोडिग या Other आदमी द्वारा पैसा निकालने जैसे मामलो के चान्स नही रहते है यह ऐसे धोकेबाजो से पुर्ण तरिके से आपको छुटकारा दिलाता है।

साथ में ऐसे बहुत सारे पारिवारिक मामले भी सामने आऐ है जिसमें घर के किसी बुङे बुजुर्ग लोगो को अपनी वृध्दावस्था पेंशन या कोई और सुविधा के पैसे अपने परिवार वालो के ही सदस्यों द्वारा बिना बताये ATM Card से निकाल लिए जाते है । जिसकी खाताधारक को भनक तक नही लगती ऐसे केस बहुत ज्यादा देखने को मिलते है जिससे Account Holder परेशान हो जाते । पर जब से Aadhar Card Se Paise निकालने शुरू हुआ है तब से ऐसे केस पर पाबंदी लगी है क्योकी ऐसे परेशानियों से खाताधारक को एक बार में छुटकारा मिल जाता है।

समय की बचत: समय जिसकी आज के जमाने में बहुत ज्यादा किमत है आज लोग किसी भी काम को करने में कम से कम समय लेना चाहते है उसी के अनुरूप AEPS बोले तो आधार कार्ड से पैसे निकालने में आपके समय की बहुत बचत होती है जहाँ आपको ना तो ATM की लाइन में लगना पङता है और ना ही बैक में जाकर कतारों में खङा होने की जरूरत होगी बस अपने ऐरिया के AEPS SERVICE की दुकान पर जाये और बङी आसानी से पैसे निकाले।

बैक और एटीएम की लाइनो से मुक्ति: Aadhar Card Se Paise Nikalne की सुविधा चालू होने पर ATM और Bank की कतारों से लोगो को छुटकारा है क्योकी आज कल गांव में बैंक हो चूकी है फीर शहर जाकर लाइनो में धक्का खाने की जरूरत नही।

Aadhar Card se Paise Nikale: Disadvantage

  • Server Problamb रहती है।
  • Banking के सारे काम ना होना।
  • Aeps Agent को सीमित चार्ज।
  • इन्टरनेट का सभी जगह ना होना।
  • सभी ग्रहको को फायदा नही मिलना।
  • बहुत से लोगो के फिंगरप्रिट मिलान नही करते है।

Aadhar se Paise Nikale Important Link

Aadhar Card Se Paise kaise Check KareClick
How to Link PAN Card with Bank AccountClick
Aadhar Gazetted From Click

Aadhar Card se Paise Nikalna

Q.1: आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले मोबाइल पर?

Ans: सबसे पहले आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है, आपका आधार कार्ड आपके  बैंक खाते से Link होना भी जरूरी है, आपके पास एक Android Phone होना चाहिए OTG  केबल होना चाहिए, आपके पास एक Fingerprint Sensor Device और RD Service App भी होना जरूरी है, आप के आधार कार्ड में आपकी Fingerprints Update होना जरूरी है, क्योंकि Fingerprint Verificationको प्रमाणित करके ही आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं, आपके Android Phone में AEPS App  होना जरूरी है।

Q.2: आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें?

Ans: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल पेड खोलना है तथा इसके बाद *99# डायल करना है, इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर निम्न आप्शन आयेंगे- Send Money (पैसे भेजो), Request Money (आकांक्षित रकम), Check Balance (बैलेंस चेक)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads
WhatsApp
Telegram