तीसरी किस्त के भुगतान हेतु छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र संस्था प्रधान के माध्यम से शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने एवं लॉक करने की तिथि 14 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक रखी गई है.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ राजस्थान के मूल निवासी प्रसूता के लिए ही दिया होगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए दस्तावेज
आधार कार्डभामाशाह कार्डआवासीय प्रमाणएक महिला बच्चे का जन्म प्रमाण पत्रपासपोर्ट आकार के फोटोबैंक खाता विवरण
बालिका के अभिवावकों को आर्थिक सहायता
बेटी के जन्म के समय 2500 रुपयेएक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपयेपहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपयेकक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपयेकक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपयेकक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कितनी बालिकाओं पर देय होगा?
अलग अलग प्रसव पर अधिकतम दो बालिकाएं व एक ही प्रसव में जितनी भी बालिकाएँ जन्मी हो, उनको योजना का लाभ देय होगा।