Inspire Award Manak Yojana  इंस्पायर अवार्ड योजना

Innovation in Science Pursuit for Inspired Research’ (INSPIRE) योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।

Inspire Award Manak Yojana 2022 का उद्देश्य कक्षा 6th से 10th के ऐसे छात्र जो 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के हो उनको प्रेरित करना और अध्ययन कराना है।

Inspire Award Manak Yojana का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों को लक्षित करना है।

इंस्पायर अवार्ड योजना के आवेदन शुरू कर दिये गए है आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बड़ा कर 15 अक्टूबर 2022 तक कर दिया गया है।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर 10,000 एवं राज्य स्तर पर एक हजार तथा देश भर में 1,00,000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

चयनित विद्यार्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के E-MIAS Portal पर Login कर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे उन्हें नगद पुरस्कार दिया जाएगा एवं Selected Students विदेश यात्रा के लिए भी पात्र होंगे।

पहचान पत्र: आधार कार्ड आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र चालू बैंक खाता पासपोर्ट साइज फोटो सक्रीय मोबाइल नंबर

Inspire Award Manak Yojana 2022 Required Documents

इंस्पायर अवार्ड योजना की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है कट ऑफ चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।

इस योजना द्वारा होनहार छात्रों को कितनी राशि प्रदान की जाती है 10-10 हज़ार रूपए DBT के माध्यम से खाते में भेजे जायेंगे।