RRB Group D Exam Cancelled, Suspended Latest News 2022
RRB Group D Exam Cancelled | RRB Group D Exam Suspended Latest News | RRB NTPC Exam Cancelled | Group D Exam Cancel | RRB NTPC Exam Postponed | Latest News | RRB Exam Cancelled in Hindi News.
RRB Group D Exam Cancelled: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी और NTPC के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा मंगलवार को नया आदेश जारी करने के बाद ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया था. विरोध को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी समेत NTPC एग्जाम पर रोक लगा दी है. बोर्ड की ओर से कहा गया कि अभ्यर्थियों की समस्या सुनने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी
RRB Group D & NTPC Exam 2022 Suspended
RRB Group D Exam Suspended: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में छात्रों ने बिहार के आरा में कथित तौर पर एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया था. एक अधिकारी ने बताया कि वारदात का वीडियो बना लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
RRB Group D Exam Cancelled Latest Update
RRB Group D Exam Cancelled Latest Update: RRB Group D के गुस्साए अभ्यर्थियों ने 26 जनवरी 2022 को एक विशाल आंदोलन करने का ऐलान किया था। रेल रोको आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिए मैसेज को ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों के पास भेजा जा रहा हैं. अभ्यर्थियों ने इस आंदोलन के माध्यम से NTPC Result में संशोधन, RRB Group D CBT 2 Exam हटाने की मांग और रेलवे भर्ती परीक्षाओं का Calendar जारी करने सहित अन्य मुद्दों पर रेल चक्का जाम करने का फैसला किया था।
RRB NTPC Exam Cancelled Latest Update
RRB NTPC Exam Cancelled: भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) और स्तर 1 परीक्षाओं को निलंबित कर दिया है। PTI की एक Report में कहा गया है कि रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को इस फैसले की घोषणा की। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 (RRB NTPC CBT-1) के कथित गलत परिणाम को लेकर बिहार में भारी हंगामा देखा गया। विरोध आज सुबह उस समय और बढ़ गया जब बिहार में आरा नाम की जगह पर एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
RRB NTPC & Group D Exam Latest Update
RRB NTPC Latest Update: सवाल यह है कि रेलवे NTPC Exam का विरोध क्यों किया जा रहा है. RRB NTPC Exam के रिजल्ट निकालने के तरीके को लेकर भी अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है. अभ्यर्थियों की मांग है कि 700000 रोल नंबर की बजाय 700000 अभ्यर्थियों को पास किया जाए. यानी 20 गुना यूनिक Roll Number के साथ Result जारी किया जाए. रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.
Click Here >>> RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi Download
RRB Today Latest News in Hindi: अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जमकर बवाल भी काटा था. अभ्यर्थियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर करीब 8 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोके रखा। हालांकि युवाओं के ऐतराज पर रेलवे सफाई दे चुका है। रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि कानूनी तौर पर एक अभ्यर्थी को एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने से रोका नहीं जा सकता।
RRB Group D New Update: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सोमवार को नोटिस जारी किया था, कि ग्रुप डी की परीक्षा के अंदर RRB Group CBT-2 की एग्जाम भी होगी. CBT 1 पास करने वाले व्यक्तियों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा. CBT 1st & 2nd के बाद में PET और मेडिकल होगा. जबकि अभी तक अभ्यर्थी यह समझ रहे थे कि RRB Group D CBT first में पास होने वाले व्यक्तियों को RRB PET देना होगा.
Click Here >>> RRB Group D CBT 2 Syllabus
हालांकि रेलवे ने 2019 में जारी ग्रुप डी भर्ती के नोटिफिकेशन में साफ लिखा था कि CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) सिंगल स्टेज में करवाना है या फिर मल्टी स्टेज में, यह तय करने का अधिकार रेलवे प्रशासन के पास रहेगा। लेकिन फिर भी विद्यार्थियों का विरोध इस पर लगातार जारी है. अगर अब RRB CBT 2 भी होगा, तो नियुक्ति मिलने में ज्यादा समय लग जाएगा. जिसके कारण CBT 2 कराया जाना गलत माना जा रहा है. इसलिए परीक्षार्थी विरोध कर रहे हैं. अब CBT-1 में सफल उम्मीदवारों को CBT-2 देना होगा। RRB CBT 2 में सफल उम्मीदवारों को PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल होगा।
RRB Group D & NTPC Exam Suspended FAQ’s
Q.1: क्या RRB Group D Exam Cancel कर दिया है ?
Ans: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी और NTPC के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
Q.2: RRB Group D Exam कब होगा ?
Ans: रेल मंत्रालय ने कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा.