WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Download now [FREE] रिच डैड पुअर डैड

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF | रिच डैड पुअर डैड

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF: Rich Dad Poor Dad Book विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में शुमार है। Rich Dad Poor Dad Book पढ़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Book में 2 ऐसे पिताओं की कहानी है जिनका पैसे और Investment को लेकर अलग ही नजरिया है।

उनके असली पिता (गरीब पिता) और उनके सबसे अच्छे दोस्त (अमीर पिता) के पिता के बारे में हैं- और जिस तरह से दोनों पुरुषों ने पैसे और निवेश के बारे में अपने विचारों को आकार दिया। अमीर बनने के लिए आपको उच्च आय अर्जित करने की आवश्यकता नहीं है। अमीर लोगो के लिए उनका पैसा काम करते है, यह सब इस Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF के अनदर बताया गया है।

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Download

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Download: यह Robert Kiyosaki द्वारा लिखित पुस्तक है। इस Book में, Robert Kiyosaki ने धन और निवेश के बारे में अपने विचारों को आकार दिया। किताब के Front Page को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF किताब में क्या होगा। Front Page पर लिखा है कि अमीर लोग अपने बच्चे को क्या सिखाते हैं, जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोग नहीं सिखा सकते। इसका मतलब यह है कि यह किताब Rich बनने के बारे में बताती है।

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF
Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF

इस Article के माध्यम से, हम आपको रॉबर्ट कियोसाकी की सबसे अधिक बिकने वाली और पढ़ी जाने वाली किताब “रिच डैड पुअर डैड” की Free PDF Download करने की जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी इस लोकप्रिय पुस्तक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इसे पढ़ना चाहते हैं, तो यहां से Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Download करें और इसे पढ़ें।

Rich Dad Poor Dad PDF Free Download in Hindi

Rich Dad Poor Dad PDF Free Download in Hindi: यह बहुत अच्छी किताब है, इसमें गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ-साथ अमीर लोगों का भी बहुत सटीक वर्णन किया गया है। यह किताब कहती है कि संपत्ति वह है जो आपकी जेब मे पैसा लाती है और आपकी जेब से पैसे नहीं निकालती है। तो अगर आप Rich Dad Poor Dad PDF Free Download in Hindi करना चाहते हैं। तो आप इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। यहां हमने आपको Englishऔर Marathi तीनों भाषाओं में Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF उपलब्ध कराया है।

About Rich dad poor dad book pdf in Hindi

Book NameRich Dad Poor Dad
AuthorRobert KiyosakiSharon Lechter
Published1997
Rating4.7/5
Page Count239
Sold Copies32 Million

Rich Dad Poor Dad All Chapter

  • Chapter 1:– रिच डैड पुअर डैड
  • Chapter 2:- अमीर लोग पैसे के लिए काम नही करते
  • Chapter 3:- पैसे की समझ क्यो सिखाई जानी चाहिऐ ?
  • Chapter 4:- अपने काम से काम रखो
  • Chapter 5:- टैक्स का इतिहास और कॉरपोरेशन्स की ताकत
  • Chapter 6:- अमीर लोग पैसे का अविष्कार करते है
  • Chapter 7:- सीखने के लिए काम करे- पैसे के लिए काम न करें।
  • Chapter 8:- बाधाओ को पार करना ।
  • Chapter 9:- शुरू करना ।
  • Chapter 10:- और ज्यादा चाहिऐ ?

Important Facts of Rich Dad Poor Dad Book

  1. गरीब पैसे के लिए काम करते है जबकि अमीर के लिए पैसा काम करता है।
  2. अमीर लोग Assets ( सम्पत्ति ) इकट्ठा करते है और गरीब लोग liabilities ( दायित्व )
  3. सबसे ताकतवर और महत्वपुर्ण Assets आपका मष्तिष्क है।
  4. अमीर होने के लिए यह फर्क नही पड़ता की आप कितना पैसा कमाते है, फर्क इससे पड़ता है कि आप कितना पैसा बचा पाते है।
  5. प्रत्येक व्यक्ति किसी एक situation के लिए अपने औकात के हिसाब से ही सलाह देता है। जैसे- 20,000 रूपये कमाने वाला व्यक्ति 20,000 लायक की ही सलाह देगा । जबकि लाखो मे कमाने वाला व्यक्ति उसी Situation मे लाखो की सलाह देगा ।

Rich Dad Poor dad Book के अनुसार अमीर बनने के मंत्र

अगर आप Rich बनना चाहते है तो आपको तीन Skill ( योग्यता ) पर काबू पाना होगा। जो आपको अमीर बना देगी। जिस व्यक्ति के पास ये skills है उस व्यक्ति को अमीर बनने से कोई भी नही रोक सकता है।

  • Cashflow की समझ ( Management of Cash-Flow )
  • सिस्टम का प्रबन्ध ( Management of System )
  • लोगो का प्रबन्धन ( Management of People )

Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi

Rich dad poor dad summary in hindi: अमीर और अमीर होते जा रहे है, गरीब और गऱीब ! ” क्या है इसका मतलब ? चलिऐ समझते है।

क्या आपने कभी school मे पैसे के बारे मे सीखा ? मैने तो कभी नही ! ना कभी school मे और ना ही कभी collage मे ! यही कारण है एक विद्यार्थी अपने शिक्षा के लिए Education loan लेता है और अपनी शिक्षा के लिए लिये गए Education loan मे फंस कर रह जाता है।

क्योकी उन्हे school मे Financial literacy ( पैसे की समझ ) के बारे मे कुछ बताया ही नही जाता है इसलिए हममे से ज्यादातर इसके बारें मे अपने माता-पिता से सिखते है और शायद यही कारण है Robert की ऊपर कही गई लाइन सही साबित होती है।

इस Rich Dad Poor Dad Book मे, Writer Robert अपने दो पिता के दो विपरीत विचारो को अपनी कहानी के जरीये बताते है। Robert कहते है मै बहुत भाग्यशाली हुँ की मुझे दो पिता मिले जिससे मै यह देखने मे सक्षम रहा, मनुष्य के विचार उसके जीवन पर कितना प्रभाव डालते है।

Rich Dad vs Poor Dad-

Poor Dad ( Real Dad ) ने PH.D की थी और एक शिक्षित लोगो की तरह एक अच्छी सी नौकरी करते थे और उनका पूरा जीवन बिजली का बिल, लड़की की शादी और कर्ज के पैसे भरने मे चला जाता था।

जबकि Robert के ‘ Rich Dad ’ एक जाने माने Successful Business man थे। जिन्होने आठवी कक्षा तक ही पढ़ाई की थी ।

लेखक दोनो पिता के विचारो को देखते हुए बड़े हुए जिससे उन्हे बहुत कुछ सिखने को मिला, Robert कहते है-

“ मैने लम्बे समय तक नोटिस किया और पाया, मेरे poor dad गरीब इस लिए नही थे कि वे अच्छा पैसा नही कमाते थे ( जोकि पर्याप्त था ) बल्कि उनके विचार और उनके Action उनके गरीबी का कारण था ”

अमीर लोग पैसे के लिए काम नही करते

एक साधारण व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए नौकरी करता है और नौकरी करके घर का खर्च चलाता है और सभी पैसे खर्च कर देता है। व्यक्ति educated है और अच्छी नौकरी करता है जिससे वह अच्छा पैसा बनाता है तो वह अपने खर्चे खुद-ब-खुद बढ़ा लेता है।अगर इस पुरे वाक्य को एक लाइन मे कहे तो वह पैसो के लिए काम करता है।

जबकि Rich लोग पैसे से खुद के लिए काम करवाते है। अमीर लोग भी कमाये पैसे से खर्च चलाते है लेकिन अपने खर्च को सीमित रखते है और बचे पैसे को share market मे invest करते है ( Bond, Real estate, fund, Company Share इत्यादि )

  • गरीब लोग पैसा पाने के लिए काम करते है।
  • Tax भरकर Government को अमीर बनाने के लिए काम करते है।
  • कम्पनी के मालिक को अमीर बनाने के लिए काम करते है।

Rich, Asset और Poor, Liability बनाते है

अमीर Asset ( सम्पत्ति ) बनाते है जो उनके लिए पैसा बनाता है। अगर इसे साधारण भाषा मे कहे तो अमीर व्यक्ति उन जरियो को अपनाता है जिससे पैसा खुद-ब-खुद उसके जेब मे आयें।

Rich Dad Poor Dad Book writer Robert कहते है, की व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा Asset पर खर्च करना चाहिऐ जो व्यक्ति के लिए पैसा बनाकर दें ।

सिखने के लिए काम करे- पैसे के लिए ना करें-

सिखने के लिए काम करे, पैसे के लिए नही, से मेरा यह करने का मतलब नही है की काम करते रहो और पैसे की इच्छा ना रखें। बल्कि मै और लेखन Robert बताना चाहते है व्यक्ति को केवल पैसे के लिए नौकरी नही करनी चाहिए। जो उसे पैसे के सिवा और कुछ ना दें। बल्कि काम ऐसा करे जिसमे आपको पैसा भले ही थोड़ा मिले या बिलकुल ना मिले परन्तु सिखने को बहुत कुछ मिले ।

Robert says –  “The human mind is very powerful, it can make you rich in a few minutes if you want

Rich Dad Poor Dad PDF Drive

You will get the link below, through which you can download Rich Dad Poor Dad PDF Drive and read it by saving it on your mobile or system.

Rich dad poor dad pdf in Hindi रिच डैड पुअर डैड हिंदी पीडीएफ

Rich dad poor dad pdf in Marathi रिच डैड पुअर डैड मराठी पीडीएफ

Rich dad poor dad pdf in English रिच डैड पुअर डैड अंग्रेजी पीडीएफ

जो कुछ भी इस किताब मे बताया गया है मुझे लगता है कुछ लोगो को गलत लगेंगी और कुछ लोगो को बुरा भी लगेंगा। लेकिन हर बाते Fact है जिसे नकारा नही जा सकता है। Robert ने Rich dad और poor Dad दोनो के विचार को अपने बचपन की कहानी के जरीये interesting तरह से प्रस्तुत किया है जो बहुत से महत्वपुर्ण lesson से भरी पड़ी है। जिन्हे सिखना बेहद जरूरी है वरना अमीर और गरीब लोगो की बीच की दूरी इसी तेजी से बढ़ती रहेगी और एक दिन ऐसा भी आयेगा जब गरीब लोगो के दिन बद-से-बदतर हो चुके होंगे।

Disclaimer – इस पुस्तक का PDF इंटरनेट या Google Drive से लिया गया है। यह हमारे द्वारा नहीं बनाया गया है। अगर किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है, तो हमसे संपर्क करें धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads
WhatsApp
Telegram