REET Document Verification List PDF Download
REET Document Verification List PDF Download 2023 | REET Counselling 2023 Documents | Level 1 | Level 2 | REET Mains Document Verification Date .
REET Document Verification: रीट मुख्य भर्ती के लिए दोनों लेवल 1 और 2 का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है अब वो सभी ऊमीद्वार जिनका नाम REET Cut Off List मे है वे अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाए, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यंहा दी गयी है। REET Me Kya Document Chahiye, Sapath Patra Format Self Attested इन सब की जानकारी नीचे दी गयी है।
REET Document Verification
REET Document Verification 2023 के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है । दस्तावेज सत्यापन के समय के उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है। REET Level 1 & 2 Document Verification के समय आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट उपलब्ध करवाई है। अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को तैयार करवा ले, ताकि उसे दस्तावेज सत्यापन के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) |
Exam Name | REET Mains 2023 |
Document Verification | Level 1 & 2 |
REET Level 1 Document Verification Date | 18 से 23 जुलाई 2023 |
REET Level 2 Document Verification Date | 18 जुलाई से 02 अगस्त 2023 |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
REET Document Verification : Level 1 & 2
REET Mains Document Verification: रीट लेवल 1 की डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा रीट लेवल 1 और 2 के नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र के लिए सम्मिलित रूप से एक ही पीडीएफ़ में सभी अभ्यर्थियों की डिटेल दी गई है, यहां पर हम आपको REET Level 1 & 2 document Verification list उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे कि आपको अपना नाम ढूंढने में सहूलियत हो और आपको अपने जिले के सफल अभ्यर्थियों के नाम भी मालूम चले।
REET Level 1 Document Verification Date 2023
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल – प्रथम ) सीधी भर्ती – 2022 अन्तर्गत दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 05.07.2023 से 17.07.2023 तक करवाये जा रहे है ।
अध्यापक, लेवल- प्रथम के पदों पर सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों में से उक्त अवधि में दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है तथा दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहे समस्त अभ्यर्थी दिनांक 18.07.2023 से 23.07.2023 संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय), प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते है । उक्त तिथि के पश्चात् अध्यापक, लेवल – प्रथम के पदों हेतु किसी भी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन का कोई अवसर नहीं दिया जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा ।
REET Level 2 Document Verification Date 2023
सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच अपने जिले अथवा नजदीकी जिले में दिनांक 18.07.2023 से 02. 08.2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान पर निम्नानुसार करवाये जायेंगे :-
क्र.सं. | पदनाम मय विषय | दस्तावेज सत्यापन की दिनांक |
1 | अध्यापक, लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी) | 18 से 22 जुलाई 2023 |
2 | अध्यापक, लेवल-द्वितीय (विज्ञान-गणित) | 24 से 26 जुलाई 2023 |
3 | अध्यापक, लेवल-द्वितीय (सामाजिक अध्ययन) | 27 से 29 जुलाई 2023 |
4 | अध्यापक, लेवल-द्वितीय (हिन्दी / संस्कृत / उर्दू/पंजाबी/सिन्धी) | 31 जुलाई से 02 अगस्त 2023 |
REET Main Documents Verification Scrutiny Form 2023
- दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 21.06.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक ऑनलाईन ही भरेंगे तथा दस्तावेज सत्यापन का शुल्क भी ऑनलाईन जमा करवायेंगे। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर संबंधित भर्ती के नाम के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर 100/- रूपये शुल्क जमा करावें ।
- अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा ।
- सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के संबंध में अलग से सूचित किया जायेगा।
REET Counselling 2023 Document
REET Counselling 2023 Documents: शिक्षक की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आगे आएंगे। जब वे आवेदन पत्र के लिए जाते हैं, तो वे ऑनलाइन मोड से भर सकते हैं। लेकिन आवेदन पत्र भरते समय, उन्हें यह भी याद रखना होगा कि वे बिना किसी असफलता के आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। उम्मीदवारों के विवरण के माध्यम से जाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। उन REET Counselling 2023 Document को निम्नानुसार सूचीबद्ध किया गया है।
- लेवल द्वितीय से संबंधित नवीनतम चैक लिस्ट (स्वप्रमाणित)
- अध्यापक भर्ती (Reet Mains) फॉर्म (स्वप्रमाणित)
- विस्तृत आवेदन पत्र (स्वप्रमाणित…. जो SSO पर फॉर्म भरा था )
- Scrutiny Form की Payment की रसीद (स्वप्रमाणित)
- आधार कार्ड (स्वप्रमाणित)
- 10th अंकतालिका (स्वप्रमाणित)
- 10th प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित.. प्रमाण पत्र अलग हो उस स्थिति में)
- 12th अंक तालिका (स्वप्रमाणित)
- 12th प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित… प्रमाण पत्र अलग हो उस स्थिति में
- Graduation 1st Year अंकतालिका (स्वप्रमाणित)
- Graduation 2nd Year अंकतालिका (स्वप्रमाणित)
- Graduation 3rd Year अंकतालिका (स्वप्रमाणित)
- Graduation Degree (स्वप्रमाणित )
- Post Graduation के दोनों वर्षों की अंकतालिका व प्रमाण पत्र (यदि फॉर्म में डिटेल भर रखी है)
- B.Ed 1st Year अंकतालिका (स्वप्रमाणित)
- B.Ed 2nd Year अंकतालिका (स्वप्रमाणित)
- B.Ed Degree (स्वप्रमाणित)
- B.Ed में प्रवेश तिथि
- Reet 2022 का पात्रता प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित)
- मूल निवास (स्वप्रमाणित)
- जाति प्रमाण पत्र ( वैध अवधि का स्वप्रमाणित)
- शपथ पत्र (यदि जाति प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि के बाद बना हो)
- NOC प्रमाण पत्र (यदि पहले से सरकारी सेवा में हो)
- आय प्रमाण पत्र (यदि आय 2.5 लाख से कम भरी हो… 01 ओरिजनल 01 फॉटोकॉपी) रिकॉर्ड इत्यादि से संबंधित जो जो आपके लागु हो…. ये ओरिजिनल लगाने है)
- स्व घोषणा पत्र (मूल निवास, संतान, दहेज, शैक्षणिक योग्यता, विधवा, तलाकशुदा, भूतपूर्व सैनिक, अपराधी
- अंतिम शिक्षण संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र
- अटेस्टेशन फॉर्म (01 में ओरिजनल एवं 01 में फॉटोकॉपी)
- दो Gazetted अधिकारियों से हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र (01 में ओरिजनल व एक में फॉटोकॉपी)
- खिलाड़ी, दिव्यांग संबंधित या अन्य कोई वैध प्रमाण-पत्र हो तो उसे भी साथ लेकर जाएं।
विशेष जानकारी:-
- उपरोक्त दस्तावेज की फॉटोकॉपी Photocopy करवाकर 03 सेट तैयार कर लेना [DV के समय Original + 02
सैट लेकर जाने हैं और 01 सैट अपने पास सुरक्षित रख लेना। - शाला दर्पण पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लेवें।
- Health Certificate एवं Police Verifiate Certificate नियुक्ति के समय चाहिए। (अभी जरूरी नहीं)
- 10th, 12th,Graduation, PG, Bed की दोनों साइड फॉटोकॉपी (O1Page पर ) करवा लें ख़ासकर चूरू जैसलमेर
वाले क्योंकि कुछ जिलों में दोनों साइड मांग रहे बाकी अधिकतर जिलों में एक साइड वाली भी चल रही है।
REET Document Verification List PDF Download
REET Document Verification List PDF Download: राजस्थान के तृतीय स्नातक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को अपने दस्तावेजों के बारे में पता होना चाहिए। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती अधिसूचना में आवश्यक उन सभी प्रमाणपत्रों की उम्मीदवार प्रति उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। फिर भी हम आपकी मदद करते हैं Rajasthan 3rd Grade Teacher Document Verification List PDF नीचे दी गयी है।
REET Document Verification Process
- सबसे पहले लेवल-1 और लेवल 2 की कटऑफ में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों से डॉक्यूमेंट अपलोड कराए जाएंगे।
- सभी अभ्यर्थियों का Document Verification के लिए गृह जिले ही मै होगा और इसमें लगभग में 2 सप्ताह तक का समय लग सकता है।
- अगर किसी अभ्यर्थी की Document Verification में कमी रह जाती है तो आपत्ति मांगकर उनका निस्तारण होगा।
- अंतिम कट ऑफ कुल पदों के बराबर जुलाई सप्ताह के शुरूआती दिनों में जारी हो सकती है।
- सभी अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट के आधार पर जिला आवंटन होगा। सितम्बर या अक्टूम्बर 2023 महीने में नियुक्ति दी जा सकती है।
REET Document Verification Important Link
REET Document Verification Notification | Level 1 |
REET Document Verification Notice | Level 2 |
Official notification Reet Main Scrutiny Form 2023 | Download |
REET Mains Result 2023 | Download |
REET 2023 Official Website | RSMSSB |
REET Mians Document Verification FAQ’s
Q.1: तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए अंतिम तिथि कौन सी है ?
Ans: तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए प्रथम लेवल की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023 तक और द्वितीय लेवल की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 तक रखी गई है।
Q.2: कैंडिडेट राजस्थान से ना हो तो उसे अपने राज्य के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना होगा ?
Ans: हां, अभ्यर्थी अगर राजस्थान से न होकर किसी अन्य राज्य से हैं तो उसे अपने राज्य के डोकोमेंट का वेरिफिकेशन करवाना होगा।