Rajasthan Police Constable Recruitment 2022
Rajasthan Police Constable Vacancy 2022 | Rajasthan Police Bharti 2022 | Notification | Eligibility | Selection Process | Last Date | Rajasthan Police new Vacancy 2022 Latest News| राजस्थान पुलिस भर्ती.
Rajasthan Police Constable Upcoming Vacancy
Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान में आने वाले 2 वर्षों में Police Constable के 8438 पदों पर भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन सभी पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक रूप से मंजूरी दे दी गयी है. Rajasthan Police Constable Bharti के 4438 पदों पर कि जायेगी. जबकि 2022-23 के दौरान Rajasthan Police Constable के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
Rajasthan Police Bharti Latest News
Rajasthan Police Bharti Latest News: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 तक भरे जाएंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
Rajasthan Police Constable Notification
Rajasthan Police Constable Notification: जयपुर स्थित Rajasthan Police Constable Bharti एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा यह भर्ती की जाएगी. वर्तमान में पुलिस विभाग में Rajasthan Police Constable के 5438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है. चलानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है.अब Rajasthan Police Constable Bharti के लिए Official Website पर Rajasthan Police Constable Notification PDF जारी किया जा चुका है।
Rajasthan Police Constable Bharti
Rajasthan Police Constable Bharti: राजस्थान पुलिस नौकरी के इच्छुक राजस्थान बेरोजगार युवाओं के युवा प्राप्तकर्ताओं के पास अब एक बड़ा अवसर है क्योंकि समाचार सरकार के गठन ने अपने वादे रखे हैं और अब राजस्थान पुलिस आगामी रिक्ति पुरुष और महिला Bharti के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर रहे हैं। नवीनतम बजट घोषणा के अनुसार सरकार अब राज्य के बीच नई नौकरी सृजन की आधिकारिक घोषणा कर रही है।
Organization name | Rajasthan Police Department |
Post name | Police Constable |
Total post | 4438 |
Application start Date | Update Soon… |
Last date to apply | Update Soon… |
Result Date | Update Soon… |
Website | http://www.police.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Police Constable Bharti Eligibility Criteria
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती योग्यता: इस भर्ती के लिये निम्न प्र्कार कि योग्यता का होना आवश्यक है जो निचे निम्न प्र्कार से दिया गया है-
Rajasthan Police Constable Bharti Education Qualifications
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती योग्यता: Police Constable Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रहेगी. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट कर दी जाएगी|
District / Unit / Battalion | Qualification |
District Police / Intelligence | Secondary/10th/Matric Passed |
RAC / MBC battalion | 8th Passed |
Police Radio Operator | 12th Pass with Physics & Maths or Its Equivalent |
राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए निचे दिये गये नंबर चाहिए –
General & OBC = 40%, SC & ST = 36%, Saharia & TSP area no minimum passing marks
Click Here >>> Rajasthan Police Result 2022 PDF Download
Rajasthan Police Constable Bharti Age Limit
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा: Rajasthan Police Constable Recruitment के लिए 18 से 23 वर्ष के बीच में रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी आरक्षित वर्ग सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी एक्स सर्विसमैन के लिए 42 वर्ष तक की अधिकतम आयु सीमा होगी इसके अलावा ईडब्ल्यूएस वर्क के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- सामान्य वर्ग की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- एक्स सर्विसमैन के मामले में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी.
Rajasthan Police Bharti Application fee
- सामान्य ओबीसी और अदर स्टेट के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 400 रहेगा.
- राज्य के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रु 350 आवेदन शुल्क रहेगा.
- जनरल और ओबीसी वर्ग जिनकी सालाना आमदनी 2.50 लाख रुपए से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क रु 350 रहेगा.
Category | Application fees |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा GEN | Rs.400/- |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा OBC/MBC | Rs.400/- |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा SC / ST / EBC | Rs.350/- |
Rajasthan Police Bharti Selection Process
Rajasthan Police Bharti अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट अलग-अलग जिलों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता & क्षमता
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फाइनल मेरिट लिस्ट
NCC Certificate वाले विद्यार्थियों को अधिकतम 5 नंबर मिलेंगे जिनका विभाजन इस प्रकार किया गया है.
- A प्रमाण पत्र = 5
- B प्रमाण पत्र = 4
- C प्रमाण पत्र = 3
जिन आवेदकों के पास होमगार्ड सर्टिफिकेट होगा उन्हें होमगार्ड में दी गई सेवा के अनुसार अधिकतम पांच नंबर इस प्रकार दिए जाएंगे.
- 3 वर्ष = 5 नंबर
- 2 वर्ष = 4 नंबर
- 1 वर्ष = 3 नंबर
Rajasthan Police Constable Syllabus & Exam Pattern
Rajasthan Police Constable Syllabus: लिखित परीक्षा में पेपर के 4 पार्ट होंगे. पिछली बार तीनों पार्ट को अलग-अलग पास करना अनिवार्य था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है इस बार तीनों पार्ट को जोड़कर मिनिमम qualification अंक प्राप्त करने होंगे. अब लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम इतने अंक कैटेगरी वाइज लाने होंगे.अब 2 घंटे का समय मिलेगा.
- General & OBC = 40%
- SC & ST = 36%
- Saharia & TSP area no minimum passing marks
Rajasthan Police Constable Bharti की लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 होगी और लिखित पेपर 75 नंबर का होगा. यानी प्रत्येक प्रश्न आधा (1/2) नंबर का होगा. और नेगेटिव मार्किंग 25% यानी 1/8 नंबर की होगी. अब 2 घंटे का समय मिलेगा.
Exam Name | CT/GD | CT/Driver |
Written Test | 150 | 150 |
Physical Standard & Physical Efficiency Test | 15 | 10 |
Proficiency Test | N/A | 15 |
Special Qualification (N.C.C., Home guard), Marks to be awarded on basis of certificate | 10 | N/A |
Total Marks | 165 | 180 |
Rajasthan Police Constable Bharti Physical Test
Rajasthan Police Constable Bharti Physical Test: पिछली भर्ती की तरह दौड़ के नंबरों का विभाजन नहीं किया गया है. दौड़ 5 किलोमीटर की रखी गई है. सामान्य कॉन्स्टेबल को तय समय में दौड़ पूरी करने पर 30 नंबर पूरे मिलेंगे. ड्राइवर, बैंड, डॉग स्क्वायड को 20 नंबर मिलेंगे. कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए अलग टेस्ट होगा. जिसमें अबकी बार लाइसेंस के अनुसार ना होकर ड्राइविंग दक्षता के अनुसार नंबर दिया जाएगा|
How to apply online in Rajasthan Police Constable Vacancy
- कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर आपको आवेदन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- उसमें, आपको पात्रता मानदंड के अनुसार अपने सभी विवरण भरने होंगे।
- भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, इसे सेव कर लें।
- भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी लें।
Rajasthan Police Important Links
Rajasthan Police Standing Order | Download |
Rajasthan Police Constable Notification PDF | Download |
Official Website | Click Here |
Rajasthan Police Constable Vacancy FAQ’s
Q.1: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए आयु वर्ग के आवेदन कर सकते है?
Ans: 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के अभ्यर्थी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते है|
Q.2: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती कितने पदों के लिए निकली है?
Ans: 8438 (पद बढ़ाने के बाद) पदों के लिए (आरएसी/ कांस्टेबल/ ड्राइवर/ ऑपरेटर के पद)
Q.3: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए क्या योग्यता जरुरी है?
Ans: 8 वी पास ( आरएसी), 10 पास (कांस्टेबल सामान्य) और (ऑपरेटर) 12 पास (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान) योग्यता जरुरी है|
Q.4: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए क्या योग्यता जरुरी है ?
Ans: कांस्टेबल कांस्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास Notification जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लइसेंस (LMV/ HMV) होना आवश्यक है |
Q.5: राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
Ans: राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए निचे दिये गये नंबर चाहिए
General & OBC = 40%
SC & ST = 36%
Saharia & TSP area no minimum passing marks
Q.6: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी चाहिए?
Ans: पुरुष अभ्यर्थी (168 से.मी.), महिला अभ्यर्थी (152 से.मी.) और बारां जले के सहरिया आदिवासियों के लिए पुरुष अभ्यर्थी (160 से.मी.), महिला अभ्यर्थी (145 से.मी.) न्यूनतम ऊंचाई जरुरी है|
Q.7: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम सीना कितना जरुरी है?
Ans: न्यूनतम सीना (केवल पुरुष अभ्यर्थी) के 81 से.मी. (बिना फुलाए) फूलने पर 86 से.मी., सीने का फुलाव कम से कम 5 से. मी. और बारां जले के सहरिया आदिवासियों के लिए न्यूनतम सीना (केवल पुरुष अभ्यर्थी) के 74 से.मी. (बिना फुलाए) फूलने पर 79 से.मी., सीने का फुलाव कम से कम 5 से. मी.
Q.8: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम वजन कितना होना चाहिए?
Ans: न्यूनतम वजन केवल महिलाओ के लिए जरुरी है-सामान्य क्षेत्र के लिए-47.5 कि.ग्रा और बारां जले के सहरिया आदिवासियों के लिए- 43 कि.ग्रा वजन जरुरी है|
Q.9: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दौड़ कितने किलोमीटर की होगी?
Ans: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दौड़ 5 किलोमीटर की होगी |
Q.10: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?
Ans: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन होगी |
Q.11: राजस्थान पुलिस में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans: 10th Marksheet, मुलनिवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमण पत्र, आधार कार्ड
Q.12: राजस्थान पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
Ans: राजस्थान पुलिस में लड़कियों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए
सर मेरी age 26 है और मैं हरियाणा से ओबीसी cast से हू क्या मुझे age reaction मे छूट मिलेगी